Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Android फ़ोन से भी सस्ता मिल रहा Acer कंपनी ये Tablet, जानें इसकी खासियत

Android फ़ोन से भी सस्ता मिल रहा Acer कंपनी ये Tablet, जानें इसकी खासियत

नई दिल्ली: Acer ने भारतीय बाजार में अपने दो नए टैबलेट्स Acer Iconia 8.7 और Acer Iconia 10.36 को लॉन्च किया है. वहीं इनकी खास बात ये है कि ये खिफायती दामों पर बाजार में उपलब्ध है. इन टैबलेट्स में डुअल बैंड वाई-फाई, डुअल सिम सपोर्ट और लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, […]

Advertisement
Acer Company New Tablet launch
  • November 8, 2024 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: Acer ने भारतीय बाजार में अपने दो नए टैबलेट्स Acer Iconia 8.7 और Acer Iconia 10.36 को लॉन्च किया है. वहीं इनकी खास बात ये है कि ये खिफायती दामों पर बाजार में उपलब्ध है. इन टैबलेट्स में डुअल बैंड वाई-फाई, डुअल सिम सपोर्ट और लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे इन्हें यूजर्स के लिए और भी सुविधाजनक बनाया गया है। इसके अलावा इनमें लंबी बैटरी लाइफ पर भी ध्यान दिया गया है.

Acer Iconia 8.7 के फीचर्स

Acer Iconia 8.7 (मॉडल iM9-12M) में 8.7 इंच की WXGA (1340 x 800 पिक्सल) आईपीएस मल्टी-टच स्क्रीन है, जो 400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा यह डिवाइस मीडियाटेक हीलियो P22T प्रोसेसर से लैस है, जो इसे फास्ट काम करने में मदद करता है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अललवा, बेहतर ऑडियो के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स शामिल हैं। यह टैबलेट 5100mAh बैटरी के साथ आता है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है और एक बार चार्ज करने पर लगभग 8 घंटे तक बैटरी बैकअप देती है।

Acer Iconia  8.7 tablet

Acer Iconia 10.36 के फीचर्स

Acer Iconia 10.36 (मॉडल iM10-22) में 10.36 इंच की 2K रेजोल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है, जिसमें 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो फास्ट और पावरफुल डिस्प्ले के लिए जाना जाता है। कैमरे की बात करें, तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ऑडियो के लिए इस डिवाइस में क्वाड स्टीरियो स्पीकर्स हैं, जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी देते हैं। यह टैबलेट 7400mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जो फुल चार्ज पर लगभग 10 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।

Acer Iconia 10.36 tablet

भारत में इनकी कीमत

Acer Iconia 8.7 की शुरुआती कीमत 11,990 रुपये रखी गई है. वहीं Acer Iconia 10.36 का स्टार्टिंग प्राइस 14,990 रुपये रखा गया है। वहीं ये दोनों मॉडल्स गोल्ड रंग में बाजार में उपलब्ध हैं और ग्राहक इन्हें Acer की ऑफिसियल वेबसाइट, एक्सक्लूसिव स्टोर्स और Amazon पर खरीद सकते हैं। बता दें Acer ने यह भी बताया है कि ये प्राइस सीमित समय के लिए उपलब्ध हैं, यानी भविष्य में इनकी कीमतों में बदलाव हो सकता है. इसलिए समय रहते ही आप इन टैबलेट्स को खरीद लीजिए।

ये भी पढ़ें: ED की बड़ी कार्रवाई, Amazon-Flipkart के 19 दफ्तरों पर पड़ी रेड

Advertisement