Flipkart Sale में धड़ल्ले से बिका ये Smartphone, जान लीजिए किस फोन है ये बोलबाला

नई दिल्ली: मौजूदा दौर में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी बढ़ गया है Flipkart और Amazon जैसे तमाम प्लेटफॉर्म्स को लोग काफी पसंद करने लगे हैं, खासतौर से तब जब इन प्लेटफॉर्म्स पर सेल चल रही होती है. ऐसे में आपको बता दें कि हाल ही में, स्वतंत्रता दिवस पर Flipkart ने सेल जारी की […]

Advertisement
Flipkart Sale में धड़ल्ले से बिका ये Smartphone, जान लीजिए किस फोन है ये बोलबाला

Amisha Singh

  • August 16, 2022 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: मौजूदा दौर में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी बढ़ गया है Flipkart और Amazon जैसे तमाम प्लेटफॉर्म्स को लोग काफी पसंद करने लगे हैं, खासतौर से तब जब इन प्लेटफॉर्म्स पर सेल चल रही होती है. ऐसे में आपको बता दें कि हाल ही में, स्वतंत्रता दिवस पर Flipkart ने सेल जारी की थी. Flipkart के इस ऑफर में स्मार्टफोन्स और दूसरे गैजेट्स समेत कई प्रोडक्ट्स खरीदे गए. इसके बाद अब Flipkart ने सेल के बाद एक डेटा जारी किया है जिसमें बताया गया है कि इस ऑफर सेल के दौरान किस स्मार्टफोन ब्रांड के फोन्स को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया और खरीदा गया..

Flipkart Sale में इस स्मार्टफोन ब्रांड ने मचाया तहलका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Flipkart की स्वतंत्रता दिवस वाली ऑफर सेल में जिस समर्टफोन ब्रांड का सबसे ज्यादा दबदबा रहा, वो Apple, Samsung या Xiaomi नहीं बल्कि पोको (POCO) है. इस ब्रांड के फोन्स को कई प्राइस ब्रैकेट्स में सबसे ज्यादा पसंद किये गए और ये स्मार्टफोन्स सबसे ज्यादा बिके भी. इतना ही नहीं 6 से 10 अगस्त के लिए दिए गए Flipkart Big Billion Days Sale में इस ब्रांड के फोन्स सबसे ज्यादा खरीदे गए हैं.

सबसे ज्यादा बिका ये Smartphones

इस सेल के दौरान सभी स्मार्टफोन्स में, आमतौर पर, POCO C31 सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन था. आपको बता दें कि 10 हजार रुपये से 15 हजार रुपये के बीच की कीमत में आने वाला जो फोन का मॉडल सबसे ज्यादा खरीदा गया, वो POCO X4 Pro था. इसके अलावा, 15 से 20 हजार रुपये के प्राइस रेंज में भी सबसे ज्यादा बिक्री POCO M4 Pro की हुई है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement