Samsung Galaxy S23: Samsung जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S23 series को लॉन्च करेगी। जैसा कि हमने आपको बताया कि ये स्मार्टफोन फ्लैगशिप होगा। अब अगर आपको फ्लैगशिप स्मार्टफोन और बजट स्मार्टफोन में फर्क नहीं पता तो आइये पहले इसे समझ लेते हैं.
दरसअल लुक की ही बात करें तो साइज में तो दोनों फ़ोन एक जैसे ही होते हैं लेकिन फीचर्स से लेकर कयामत के मामले में दोनों फोन्स में काफी फर्क होता है. फ्लैगशिप फोन महंगे और प्रीमियम होते हैं जबकि बजट स्मार्टफोन काफी सस्ते होते हैं. फ्लैगशिप फोन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है लेकिन बजट स्मार्टफोन कम चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. Samsung Galaxy और iPhone फ्लैगशिप स्मार्टफोन के सबसे अच्छे नाम है.
ख़बरों की मानें तो, Samsung Galaxy S23 जनवरी या फरवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें गैलेक्सी S22, S22+ और S22 अल्ट्रा सीरीज शामिल हो सकते हैं. फिलहाल लीक्स में इस फोन की कई सारी खासियतों का खुलासा किया गया है. आइये इस फोन के फीचर्स की लिस्टिंग पर एक नजर डालते हैं…
लीक्स के मुताबिक Samsung Galaxy S23 में ये टेक्निकल सहूलियतें देखने को मिल जाता है:
मॉडल नंबर SM-S911U
SoC 3.36GHz
प्राइम कोर,
2.80GHz,
2.02GHz
एड्रेनो 740 जीपीयू,
स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप है.
ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड होगा। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि ये दो कॉन्फ़िगरेशन में आएगा। इसमें आपको पहला 8 GB रैम मॉडल 128 GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाएगा और दूसरा 12 GB रैम मॉडल में 256 GB स्टोरेज का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
• ग्रीन, बेज, ब्लैक एंड लाइट पिंक कलर,
• 6.1 इंच डिस्प्ले,
• फुल HD+ AMOLED
• रिफ्रेश रेट 120Hz,
• 50MP का प्राइमरी कैमरा,
• 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा,
• 10MP का टेलीफोटो कैमरा,
• 12MP का फ्रंट कैमरा,
• 3,700mAh की बैटरी,
• स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…