नई दिल्ली: रेल मंत्रालय के पीएसयू (PSU) रेलटेल ने “रेलवायर” नामक अपनी पॉपुलर रिटेल ब्रॉडबैंड सर्विस ग्राहकों के लिए ओटीटी सर्विस के रूप में उपलब्ध कराई है। आपको बता दें, इसमें रेलवायर सब्सक्राइबर्स के लिए कुल मिलाकर 13 ओटीटी सर्विसेस ऑफर की जाएंगी, जो “रेलवायर SATRANG ” के नाम से ट्रूली अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान के साथ मिलेगा। इस बंडल्ड ओटीटी रेलवायर ब्रॉडबैंड प्लान के तहत, ब्रॉडबैंड ग्राहकों को ओपन मार्केट की तुलना में रेलटेल कम लागत में ओटीटी सेवाएं ऑफर करेगी। आज रेलटेल के ग्राहकों के लिए आनंद कुमार सिंह ,डायरेक्टर फाइनेंस, रेलटेल द्वारा इस ओटीटी ऑफर की शुरुआत की गई। इन ओटीटी सर्विसेस में Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Zee5, Sony liv, VOOT, Hungama आदि शामिल हैं।
आपको बता दें अनेक ऐसे प्लान हैं जो पूरे देश में, वर्तमान 4.65 लाख फाइबर-टू-दि-होम (एफटीटीएच) रेलवायर सब्सक्राइबरों के लिए उपलब्ध होंगे। इन ओटीटी सर्विसेज को स्मार्ट टीवी, लैपटॉप अथवा स्मार्ट फोन पर भी देखा जा सकता है। रेलवायर ब्रॉडबैंड ग्राहक मल्टी-चैनल डिजिटल अनुभव का आनंद ले सकेंगे और तमाम ओटीटी जैसे अमेजन प्राइम, डिज़्नी+हॉटस्टार ज़ी5, सोनी लिव, इरोज़नाउ, सननेक्स्ट, एएचए तेलुगु, ऑल्ट बालाजी, एपिकॉन, एमएक्स प्लेयर, वूट, हंगामा मूवीज़् एवं टीवी शोज़ और म्यूज़िक प्रो जैसे प्लेटफार्म से मनोरंजन कंटेंट देख सकेंगे। साथ ही एक बार ओटीटी के बंडल्ड ब्रॉडबैंड प्लान सब्सक्राइब करने के बाद, रेलवायर ब्रॉडबैंड ग्राहक वेब सीरिज़, फिल्में, गाने, लाइव न्यूज़ तथा अनेक मनोरंजक चैनल जैसे कंटेंट देख सकते हैं। रेलवायर SATRANG प्लान की मदद से ग्राहक किसी एक समय में ही मल्टी-स्क्रीन/ मल्टी यूज़र्स ऑप्शन के साथ ‘ऑन दि गो’ अपने पसंदीदा कंटेंट को देख सकेंगे। इसके साथ ही, मल्टीपल ओटीटी पैक्स के साथ 150 से भी अधिक टीवी चैनल उपलब्ध होंगे।
रेलटेल के डायरेक्टर फाइनेंस आनंद कुमार सिंह ने कहा कि, “इस समय रेलटेल देश के सबसे बड़े न्यूट्रल टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स में से एक है। इसकी रेलवायर ब्रॉडबैंड सर्विस बेहद सस्ती है और ग्रामीण क्षेत्रों में भी आसानी से उपलब्ध है. ये नए ओटीटी बंडल्ड प्लान रेलवायर ग्राहकों के लिए बहुत बड़ा आकर्षण होगा एवं रेलटेल को अपनी टॉप लाइन में सुधार करने में काफी मदद करेगा।
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…