Instagram का ये नया फीचर हुआ रोल आउट, देख कर हो जाएंगे खुश

नई दिल्ली: इंस्टाग्राम का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं और यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स पेश करती रहती है। इसी कड़ी में, इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को खुश कर देगा। आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में।

20 वीडियो और फोटो अपलोड

इंस्टाग्राम ने अपने नए फीचर की घोषणा करते हुए बताया है कि अब यूजर्स एक सिंगल ग्रिड कैरोसेल पोस्ट में 20 वीडियो और फोटो अपलोड कर सकते हैं। इससे पहले, इंस्टाग्राम पर केवल 10 तस्वीरों या वीडियो को पोस्ट करने की सीमा थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 कर दिया गया है। यह नया फीचर भारत समेत दुनियाभर में रोल आउट किया जा रहा है। इंस्टाग्राम ने कहा है कि यह अपडेट ऐसे समय पर आया है जब यूजर्स प्लेटफॉर्म पर ज्यादा समय बिता रहे हैं और अपने दोस्तों व चाहनेवालों के साथ ज्यादा से ज्यादा कंटेंट साझा करना चाहते हैं। इस फीचर के जरिए, यूजर्स को अपने खास पलों को अधिक तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से शेयर करने का मौका मिलेगा।

एक्स पर दी जानकारी

कंपनी ने एक्स पर इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “अब आप एक पोस्ट में 20 तस्वीरें या वीडियो जोड़ सकते हैं। इसका मतलब है कि आपके पास अपने खास पलों को शेयर करने के लिए अधिक विकल्प होंगे।”

कैरोसेल पोस्ट फीचर

हाल ही में इंस्टाग्राम ने कई नए फीचर्स रोल आउट किए हैं, जिनमें यूजर्स अब ग्रिड पोस्ट में गाने भी ड़ाल सकते हैं। कैरोसेल पोस्ट फीचर की बात करें तो इसे पहली बार 2017 में पेश किया गया था। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने बताया कि पहले रील्स और पोस्ट के लिए अलग-अलग मेट्रिक्स दिखाए जाते थे, लेकिन अब इसे आसान बनाया जा रहा है। अब यूजर्स आसानी से समझ सकेंगे कि उनका कंटेंट कैसे प्रदर्शन कर रहा है, चाहे वह किसी भी फॉर्मेट में पोस्ट किया गया हो।

यह भी पढ़ें: Spam Calls: स्पैम कॉल्स से हैं परेशान तो तुरंत अपनाएं ये तरीका, हमेशा के लिए मिलेगा छुटकारा

Tags

Carousel PostinkhabarinstagramInstagram Featuretech newsइनखबरइंस्टाग्रामकैरोसेल पोस्टपोस्ट फीचर
विज्ञापन