WhatsApp पर KBC लौटरी का ये मेसेज है बहुत खतरनाक, ज़रा बचकर!!!

KBC Scam on WhatsApp: वॉट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल तो आज के समय में हर कोई करता है. पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल एंड लव लाइफ हर तरीकों के लिए WhatsApp का इस्तेमाल किया जाता है. हैकर्स और ठग इसी बात का फायदा उठाते है. साइबर क्रिमिनल्स फ्रॉड के लिए WhatsApp का तेज़ी से इस्तेमाल कर […]

Advertisement
WhatsApp पर KBC लौटरी का ये मेसेज है बहुत खतरनाक, ज़रा बचकर!!!

Amisha Singh

  • October 22, 2022 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

KBC Scam on WhatsApp: वॉट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल तो आज के समय में हर कोई करता है. पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल एंड लव लाइफ हर तरीकों के लिए WhatsApp का इस्तेमाल किया जाता है. हैकर्स और ठग इसी बात का फायदा उठाते है. साइबर क्रिमिनल्स फ्रॉड के लिए WhatsApp का तेज़ी से इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे जालसाजी के कई सारे मामले सामने आ चुके हैं.

इन्हीं में से ठगने के लिए जो सबसे नामी तरीका अपनाया जाता है वो है KBC में इनाम जीतने का. जी हां, लेकिन लोगों में इसके प्रति जागरुकता होने के चलते ऐसे मामले बेहद कम हुए. लेकिन बावजूद इसके ठग लगातार इस तरीके से तमाम लोगों को ठग रहे हैं और बदले में रकम वसूल रहे हैं। इस खबर में आज हम आपको इसी के बारे में बतांएगे कि कैसे ये लोग इस फर्जीवाड़े को अंजाम देते हैं.

 

कैसे होती है शुरुआत

आपको बता दें कि इस फर्जीवाड़े की शुरुआत होती है एक मेसेज से जो आपको WhatsApp पर ही भेजा जाता है. ये मेसेज आमतौर पर एक ऑडियो/वीडियो मेसेज होता है. इस ऑडियो/वीडियो में दावा किया जाता है की आपकी KBC की तरफ से 25 लाख रुपये की लॉटरी लग गई है. गौरतलब है कि यही पर कई सारे लोग फँस जाते हैं. इसके बाद ये लोग आपसे जीती हुई राशि ट्रांसफर करने से पहले टैक्स के तौर पर कुछ पैसे मांगते हैं. अब 25 लाख की राशि के लालच में लोग इसे सचमुच टैक्स समझ कर कुछ रुपये इनके अकाउंट में ट्रांसफर करवा देते हैं. इसके साथ ही आप किसी को भी अपनी कोई भी बैंकिंग से जुड़ी या अपनी निजी जानकारी गलती से भी शेयर न करें.

 

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement