Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Oppo का ये कम कीमत वाला 5G Smartphone, लुक ही काफी है, जानिए और क्या है खास!

Oppo का ये कम कीमत वाला 5G Smartphone, लुक ही काफी है, जानिए और क्या है खास!

नई दिल्ली: Oppo ने धमाकेदार फीचर्स वाला जबरदस्त 5G Smartphone मार्केट में लॉन्च कर दिया है. बता दें, मॉडल का नाम Oppo A97 5G है. इस फोन के लुक और फीचर्स को बेहद पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं, फोन की कीमत भी काफी कम है.ये उन लोगों के लिए बेस्ट साबित हो […]

Advertisement
Oppo का ये कम कीमत वाला 5G Smartphone, लुक ही काफी है, जानिए और क्या है खास!
  • July 12, 2022 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Oppo ने धमाकेदार फीचर्स वाला जबरदस्त 5G Smartphone मार्केट में लॉन्च कर दिया है. बता दें, मॉडल का नाम Oppo A97 5G है. इस फोन के लुक और फीचर्स को बेहद पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं, फोन की कीमत भी काफी कम है.ये उन लोगों के लिए बेस्ट साबित हो सकता है, जो बेहद कम बजट में शानदार स्मार्टफोन चाह रहे हैं. Oppo A97 5G आपको 6.5-इंच का बड़ा डिस्प्ले, 48MP का कैमरा और 5000mAh का दमदार बैटरी से लैस मिलेगा. चलिए जानते हैं Oppo A97 5G की कीमत और खसियत…Oppo A97 5G Price

Oppo A97 5G 12GB + 256GB मेमोरी कॉन्फिगरेशन में आता है जिसकी कीमत 23,657 रुपये है. इसमें आपको ब्लैक या ब्लू कलर का ऑप्शन मिल है. आपको बता दें, हैंडसेट 11 जुलाई से प्री-ऑर्डर के लिए अवेलेबल है और यह 15 जुलाई से बिक्री के लिए भी अवेलेबल होगा. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में ये फोन कब तक आएगा, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है.

Oppo A97 5G Specifications

फ्लैट-फ्रेम डिजाइन
वजन 188g
6.56-इंच की एलसीडी स्क्रीन
रिज़ॉल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल,
90Hz रिफ्रेश रेट
ओसड्रॉप नॉच
डुअल-सिम कार्ड स्लॉट
डुअल-बैंड वाईफाई
ब्लूटूथ और GNSS

Oppo A97 5G Camera

इसमें आपको पीछे की तरफ 48MP + 2MP का डुअल-कैमरा सिस्टम मिलता है. जबकि, इसके फ्रंट में 8MP का शूटर है,

Oppo A97 5G Battery

Oppo A97 5G में USB टाइप-सी पोर्ट के अलावा, एक 3.5 mm हेडफोन जैक और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. आखिर में, डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement