Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Flipkart पर बेहद ही कम कीमत में मिल रहा है ये हीटर, साथ में 1 साल की वारंटी भी

Flipkart पर बेहद ही कम कीमत में मिल रहा है ये हीटर, साथ में 1 साल की वारंटी भी

Flipkart : देश में हल्की-हल्की सर्दी की शुरुआत अब हो चुकी है. ऐसे में लोगों ने हीटर और ब्लोअर की खरीदारी करना शुरू कर दिया है. ठंड के मौसम में खासकर रात के समय लोग अपने घर को गर्म रखने के लिए तमाम तरह के तरीके अपनाते हैं. अब दिन पर दिन तापमान गिरता चला […]

Advertisement
Flipkart पर बेहद ही कम कीमत में मिल रहा है ये हीटर, साथ में 1 साल की वारंटी भी
  • November 9, 2022 7:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Flipkart : देश में हल्की-हल्की सर्दी की शुरुआत अब हो चुकी है. ऐसे में लोगों ने हीटर और ब्लोअर की खरीदारी करना शुरू कर दिया है. ठंड के मौसम में खासकर रात के समय लोग अपने घर को गर्म रखने के लिए तमाम तरह के तरीके अपनाते हैं. अब दिन पर दिन तापमान गिरता चला जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर को गर्म रखने के लिए हीटर की तलाश कर रहे हैं तो आपको इत्तिला दे दें कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर बेहद ही कम दाम में रूम हीटर्स मिल रहे हैं जिन्हें आप किफायती दाम में खरीद सकते हैं

 

जी हां, ये हीटर्स दाम में भी काफी सस्ते हैं और इन्हें लगाने के बाद आपको ऐसी बेहतरीन गर्माहट मिलेगी कि आपको ठंड का जरा भी एहसास नहीं होगा। अब इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बारे में बेहद ही कम लोगों को पता होता है. आइये आपको Flipkart मिलने वाले बेहद सस्ते रूम हीटर के बारे में बताते हैं.

 

 

Havells Warmio Fan Room Heater

इस इलेक्ट्रिक हीटर की कीमत 3295 रुपये है जिसपर आपको ऑन-साइट 1 साल की वारंटी भी मिल रही है. ये रूम हीटर 2000 वाट बिजली खपत करता है. साथ ही इस हीटर में आपको ओवरहीट प्रोटेक्शन की सुविधा भी मिल रही है.

 

ORPAT 1220 OEH Orpat OEH-1220 2000 वाट फैन हीटर

 

इस हीटर पर आपको कोई वारंटी नहीं मिल रही है. ये हीटर Flipkart से महज 990 रुपये में ख़रीदा जा सकता है. इस हीटर में भी आपको ओवरहीट प्रोटेक्शन की सुविधा दी जा रही है।

 

Jigma Z-30 Fan Room Heater

वैसे तो इस हीटर की कीमत 2,490 रुपये है लेकिन इस पर मिल रहे ऑफर के बाद आप इसे सिर्फ 849 रुपये में खरीद सकते हैं. इस हीटर में आपको 60 डिग्री तक टेम्परेचर रिवॉल्व करने का ऑप्शन मिल रहा है.

 

Dvnext Plug-in Smart Space Heater

ये फैन रूम हीटर ज्यादा बड़ा नहीं है. जी हां, इस हीटर को आप बड़ी ही आसानी से उठाकर किसी भी कमरे में रख सकते हैं. ये हीटर कमरे को चुटकियों गर्म कर देता है. इसे आप Flipkart से सिर्फ 575 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इस हीटर की सस्ल कीमत 1,599 रुपये है.

 

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement