नई दिल्ली: Oppo बहुत जल्द ही अपने धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस शानदार फीचर्स वाले फोन का नाम Oppo A57s होगा. इसके साथ ही आपको बता दें, इस साल की शुरुआत में Oppo ने भारत और थाईलैंड जैसे देशों में Oppo A57 4G […]
नई दिल्ली: Oppo बहुत जल्द ही अपने धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस शानदार फीचर्स वाले फोन का नाम Oppo A57s होगा. इसके साथ ही आपको बता दें, इस साल की शुरुआत में Oppo ने भारत और थाईलैंड जैसे देशों में Oppo A57 4G को लॉन्च किया था. जैसे-जैसे इस फोन की लॉन्चिंग तारीख करीब आ रही है, वैसे ही इस फोन के फीचर्स और कीमतों का खुलासा कर दिया गया है. लीक्स रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo के इस स्मार्टफोन की पूरी स्पेक शीट और रेंडर्स लीक कर दिए हैं. तो, ऐसे में चलिए इस फोन की खासियत और डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं और आपको बताते हैं कि इस फोन में आपको क्या कुछ शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं.
आपको बता दें, Oppo के A57s में इनबिल्ट 128GB स्टोरेज होगी. Oppo A57s की 128GB स्टोरेज की कीमत EUR 199 यानी कि 16,209 रुपये होगी.
OPPO A57s में पीछे की तरफ आपको एक डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 50-MP का प्राइमरी सेंसर और 2-MP का मोनो लेंस सेट है. इसी बीच, आपको फोन के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है.
6.56-इंच LCD पैनल है
HD+ रिजॉल्यूशन
(1612 x 720),
269 PPI
600 निट्स की पीक ब्राइटनेस
60Hz की रिफ्रेश रेट
पांडा MN228 ग्लास प्रोटेक्शन
MediaTek Helio G35 चिपसेट
64GB स्टोरेज
4GB रैम
वर्चुअल रैम फीचर
5,000mAh बैटरी
33W फास्ट चार्जिंग को
Android 12-
ColorOS 12.1
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर,
यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट,
3.5mm हेडफोन जैक,
ipx 4
IP5X वॉटर
डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग
(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)