नई दिल्ली: Infinix Hot 12 देश में अब लॉन्च हो गया है. यह पिछले साल के Hot 11 से काफी ज्यादा मिलता जुलता है. Infinix Hot 12 Pro और Play वेरिएंट के बाद Hot 12 सीरीज में ये तीसरा शानदार स्मार्टफोन है. बता दें इस लेटेस्ट पेशकश को Hot 12 Pro के नीचे ही रखा […]
नई दिल्ली: Infinix Hot 12 देश में अब लॉन्च हो गया है. यह पिछले साल के Hot 11 से काफी ज्यादा मिलता जुलता है. Infinix Hot 12 Pro और Play वेरिएंट के बाद Hot 12 सीरीज में ये तीसरा शानदार स्मार्टफोन है. बता दें इस लेटेस्ट पेशकश को Hot 12 Pro के नीचे ही रखा गया है.
इस स्मार्टफोन में आपको 6.8-इंच का डिस्प्ले, 50MP का शानदार कैमरा और 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है. इसके साथ ही इसका स्टाइलिश डिजाइन भी लोगों में खूब पसंद किया रहा है. चलिए जानते हैं कि Infinix Hot 12 की कीमत और इसके तमाम फीचर्स के बारे में.
Infinix Hot 12 की कीमत की बात करें तो ये बेहद ही किफायती रेंज में आता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 9,499 रुपये है. यह सुपर स्लीक फोन 7 डिग्री पर्पल, फिरोजा सियान, एक्सप्लोरेटरी ब्लू और पोलर ब्लैक जैसे शानदार रंगों में पेश किया गया है. जानकारी के लिए बता दें, इस स्मार्टफोन की बिक्री 23 अगस्त से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart पर शुरू होगी.
Infinix Hot 12 के कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो ये ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट के साथ आता है जिसमें आपको 50MP का मुख्य सेंसर, 2MP का डेप्थ यूनिट और AI लेंस शामिल मिल जाते है. इसके साथ ही इसमें आपको 8MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर मिलता है.
6.82-इंच डिस्प्ले
HD+ रिजॉल्यूशन
वाटरड्रॉप नॉच है
90Hz रिफ्रेश रेट
460 निट्स पीक ब्राइटनेस
डुअल-टोन बैक पैनल
टॉप में वर्टिकल स्टाइप्स
रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल
फिंगरप्रिंट स्कैनर
मीडियाटेक हीलियो
G37 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
3GB वर्चुअल रैम सपोर्ट
4GB रैम पैक
64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज
माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
18W चार्जिंग सपोर्ट
6,000mAh की बैटरी
एंड्रॉइड 11
एक्सओएस 10