Advertisement

विराट कोहली के हाथ में दिखा Vivo का ये शानदार फोन, जानें फोन के फीचर्स

नई दिल्ली: Vivo भारत में अपनी V-सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo V25 Pro को अगले महीने यानी अगस्त में लॉन्च कर सकता है. इससे पहले Vivo की V23 Series रिलीज हो चुकी है. बता दें, इस नई सीरीज में Vivo V25, Vivo V25e और Vivo V25 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं. वहीं रिपोर्ट्स […]

Advertisement
विराट कोहली के हाथ में दिखा Vivo का ये शानदार फोन, जानें फोन के फीचर्स
  • July 28, 2022 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Vivo भारत में अपनी V-सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo V25 Pro को अगले महीने यानी अगस्त में लॉन्च कर सकता है. इससे पहले Vivo की V23 Series रिलीज हो चुकी है. बता दें, इस नई सीरीज में Vivo V25, Vivo V25e और Vivo V25 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V25 Pro अगले महीने 18 अगस्त को देश में लॉन्च किया जा सकता है. अब ऐसे में हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथ में भी ये फोन Vivo V25 Pro देखा गया है.

विराट ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

विराट कोहली ने Vivo V25 Pro की एक तस्वीर अपने Twitter और Instagram पर शेयर की है, जिसमें विराट कोहली के हाथ में Vivo V25 Pro का ब्लू शेड है. इस तस्वीर में फोन का बैक पैनल दिख रहा है. यह फोन कुछ महीने पहले China में लॉन्च हुए Vivo S15 Pro जैसा दिखता है. हालांकि, Vivo अपने Vivo S15 Pro को रीब्रैंडेड कर Vivo V25 Pro के तौर पर पेश कर सकती है. बता दें कि इससे पहले Vivo V12 और Vivo V12 Pro को भारत में Vivo V23 और Vivo V23 Pro के तौर पर लॉन्च किया गया था.

Vivo V25 के स्पेसिफिकेशंस

6.6 इंच फुलएचडी+
amoled डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर,
12 जीबी रैम
256 जीबी स्टोरेज
80W फास्ट चार्जिंग
ट्रिपल रियर कैमरा
32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी,
12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल
2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट
स्टीरियो स्पीकर्स
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement