Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 10 हजार में लॉन्च हुआ ये शानदार फोन, कीमत कम और फीचर्स जबरदस्त

10 हजार में लॉन्च हुआ ये शानदार फोन, कीमत कम और फीचर्स जबरदस्त

Infinix: Infinix ने हाल ही में अपनी Hot 20 सीरीज के कई सारे स्मार्टफोन्स को रिवील किया था. अब एक बार फिर से Infinix अपने हॉट-20 मॉडल के साथ वापिस लौट आया है. इस फोन का नाम Infinix Hot 20 4G है. इस फोन की कीमत वाकई कम है. इतना ही नहीं, इस किफायती फोन […]

Advertisement
  • October 13, 2022 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Infinix: Infinix ने हाल ही में अपनी Hot 20 सीरीज के कई सारे स्मार्टफोन्स को रिवील किया था. अब एक बार फिर से Infinix अपने हॉट-20 मॉडल के साथ वापिस लौट आया है. इस फोन का नाम Infinix Hot 20 4G है. इस फोन की कीमत वाकई कम है. इतना ही नहीं, इस किफायती फोन में आपको कई सारे गजब के फीचर्स मिल रहे हैं. आइये हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और बाकि खासियतों से रूबरू करवाते हैं:

 

Infinix Hot 20 की कीमत

 

Infinix Hot 20 दो ऑप्शन में लाया गया है. 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB. आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन थाईलैंड में लॉन्च किया गया है व ये फ़ोन भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है.

4GB RAM + 128GB = 10,382 रुपये
6GB RAM + 128GB = 11,699 रुपये

ये शानदार फोन 4 कलर में लॉन्च किया गया है:

• सोनिक ब्लैक,
• लीजेंड व्हाइट,
• टेम्पो ब्लू ,
• फैंटेसी पर्पल

 

Infinix Hot 20 खासियतें

बड़ा 6.82-इंच IPS LCD,
720 x 1640,
एचडी+ रिजॉल्यूशन,
20.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो,
90Hz रिफ्रेश रेट,
180Hz टच सैंपलिंग रेट,
Hot 20 MediaTek Helio G85 चिपसेट,
Hot 20 Android 12 OS,
XOS 10.6
डुअल स्पीकर,
डुअल सिम,
4G,
वाई-फाई 802.11ac,
ब्लूटूथ 5.0,
GPS,
एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक,
यह फेस अनलॉक,
साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर

 

Infinix Hot 20 की Battery

इसमें आपको 5,000mAh की बैटरी मिल जाती है. ये बैटरी पैक USB-C की 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. जैसा कि हमने आपको बताया ये स्मार्टफोन 4 GB और 6 GB RAM के कॉन्फ़िगरेशन में आता है. दोनों ही मॉडल में आपको 128 GB की बिल्ट-इन स्टोरेज मिल जाती है. एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए इसमें आपको एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.

 

Infinix Hot 20 का Camera

इस शानदार किफायती स्मार्टफोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें AI लेंस और LED फ्लैश यूनिट मिलती है.

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

Advertisement