• होम
  • टेक
  • YouTube का ये फीचर बड़ी काम की चीज, कुछ भी देखे नहीं सेव होगी हिस्ट्री

YouTube का ये फीचर बड़ी काम की चीज, कुछ भी देखे नहीं सेव होगी हिस्ट्री

आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube पर भी उपलब्ध है। यह फीचर सुनिश्चित करता है कि आप YouTube पर जो वीडियो देखते हैं, उसकी जानकारी ऐप पर सेव न हो।

youtube incognito mode history
inkhbar News
  • November 20, 2024 10:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : आजकल हर कोई YouTube का इस्तेमाल करता है। ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए यह दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। इसका इस्तेमाल करने के लिए हमें अक्सर Google अकाउंट से लॉगइन करना पड़ता है। जब भी आप YouTube पर कोई वीडियो देखते हैं, तो उसकी डिटेल वॉच हिस्ट्री में सेव हो जाती है। कई बार हम नहीं चाहते कि किसी को पता चले कि हमने क्या देखा है। YouTube पर एक बेहतरीन फीचर उपलब्ध है, जो आपकी प्राइवेसी का ख्याल रखेगा।

आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube पर भी उपलब्ध है। यह फीचर सुनिश्चित करता है कि आप YouTube पर जो वीडियो देखते हैं, उसकी जानकारी ऐप पर सेव न हो।

इनकॉग्निटो मोड

हम जिस फीचर की बात कर रहे हैं, उसे ‘YouTube इनकॉग्निटो मोड’ कहते हैं। जब भी आप कोई ऐसा वीडियो देखना चाहते हैं, जिसे आप दूसरों को नहीं दिखाना चाहते, तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुप्त मोड सक्रिय होने पर, YouTube ऐप बिल्कुल वैसे ही चलता है जैसे कि किसी ने लॉग इन नहीं किया हो।

वॉच हिस्ट्री

आपकी वॉच हिस्ट्री और सब्सक्रिप्शन जैसी जानकारी किसी के पास नहीं पहुँचती। इस मोड का उपयोग करने के लिए इन चरणों का पालन करें।

फ़ोन पर YouTube ऐप खोलें।

स्क्रीन पर अपने अकाउंट आइकन पर टैप करें।

यहाँ आप ‘गुप्त मोड चालू करें’ विकल्प चुनें।

अगर आप पहली बार इस मोड का उपयोग कर रहे हैं, तो ‘समझ गया’ पर टैप करें।

ध्यान रखें ये बातें

जब यह फीचर सक्रिय होगी, तो प्रोफ़ाइल आइकन क्रोम इनकॉग्निटो सिंबल की तरह दिखने लगेगा। इसके अलावा, आपको ‘You’re incognito’ लिखा हुआ भी दिखाई देगा।अगर आप incognito मोड में 90 मिनट से ज़्यादा समय तक निष्क्रिय रहते हैं, तो यह मोड अपने आप बंद हो जाएगा। जब आप इसे खोलेंगे, तो यह आपको बताएगा कि आप अब incognito मोड में नहीं हैं।

यह भी पढ़ें :-

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किस तेज गेंदबाज पर भारत को भरोसा, सर्वे में लोगों ने बता दिया