Google का ये फीचर बच्चों को नहीं देखने देगा रील्स, बच्चे बनेंगे समझदार

नई दिल्ली: डिजिटल युग में बच्चे स्कूल और ट्यूशन में स्मार्टफोन साथ ले जाते हैं. इस कारण बच्चों को लेकर माता-पिता को चिंता होती है कि कहीं वे फोन पर रील्स तो नहीं देख रहे हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, Google ने एंड्रॉइड फोन के लिए एक नया फीचर “स्कूल टाइम” पेश किया है। इसका उद्देश्य है कि बच्चे स्कूल के समय में सोशल मीडिया से विचलित होने की बजाय पढ़ाई पर ध्यान दे सकें।

गूगल का नया फीचर

गूगल टेक्नोलॉजी के मामले में अक्सर आगे रहता है और हमेशा ऐसे उत्पादों पर ध्यान देता है जो लोगों की जरूरतों को पूरा करें। इस साल की शुरुआत में, गूगल ने Fitbit Ace LTE स्मार्टवॉच पर “स्कूल टाइम” फीचर की शुरुआत की थी। अब, यह फीचर चुनिंदा एंड्रॉइड फोन, टैबलेट और सैमसंग गैलेक्सी वॉच में भी उपलब्ध है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई पर केंद्रित रखना है।

स्कूल टाइम फीचर

इस फीचर के जरिए, माता-पिता अपने बच्चे के डिवाइस को स्कूल के समय के दौरान सीमित कार्यक्षमता के साथ एक विशेष होम स्क्रीन सेट कर सकते हैं। यह फीचर क्लास में होने वाले चंचल पन को कम करने में मदद करता है। पैरेंटल कंट्रोल ऐप के माध्यम से माता-पिता यह भी निर्धारित कर सकते हैं कि स्कूल टाइम के दौरान कौन से ऐप्स एक्सेस किए जा सकते हैं। इस समय बच्चे केवल महत्वपूर्ण संपर्कों को ही कॉल या एसएमएस कर सकते हैं। यदि आवश्यक हो, तो इस फीचर को स्कूल टाइम के बाद भी उपयोग किया जा सकता है।

यह फीचर न केवल बच्चों के लिए बल्कि अडल्ट्स के लिए भी उपयोगी हो सकता है। इसके अलावा यूट्यूब में भी माता-पिता अपने अकाउंट को बच्चों के अकाउंट से लिंक कर सकते हैं, जिससे बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: 8 हजार की स्मार्टवॉच सिर्फ 1,599 दे रहा boAT, यहां से खरीदे

Tags

GoogleGoogle Family LinkGoogle Family Link AppGoogle New Featureinkhabarइनखबरगूगल टेक्नोलॉजीस्कूल टाइम फीचर
विज्ञापन