Advertisement
  • होम
  • टेक
  • ये लड़का अंबानी से पैसे निकालकर ही मानेगा, किया कुछ ऐसा काम कि लोग बोले-जियो ड्रीमर

ये लड़का अंबानी से पैसे निकालकर ही मानेगा, किया कुछ ऐसा काम कि लोग बोले-जियो ड्रीमर

नई दिल्ली : पढ़ाई के लिए पैसे जुटाने का अनोखा तरीका दिल्ली में रहने वाले एक ऐप डेवलपर ने निकाला है। कुछ समय पहले रिलायंस वायकॉम 18 और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्ज की खबर सामने आई थी। मर्ज की खबर सामने आने के बाद इस ऐप डेवलपर ने बिना समय गंवाए जियो हॉटस्टार के […]

Advertisement
Jio Hotstar Domain
  • October 24, 2024 10:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : पढ़ाई के लिए पैसे जुटाने का अनोखा तरीका दिल्ली में रहने वाले एक ऐप डेवलपर ने निकाला है। कुछ समय पहले रिलायंस वायकॉम 18 और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्ज की खबर सामने आई थी। मर्ज की खबर सामने आने के बाद इस ऐप डेवलपर ने बिना समय गंवाए जियो हॉटस्टार के नाम से डोमेन बुक कर लिया है ।

इस ऐप डेवलपर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के अधिकारियों को एक पत्र भी लिखा है, इस पत्र में इस शख्स ने जियो हॉटस्टार डोमेन खरीदने की वजह का खुलासा किया है। इस पत्र को पढ़कर एक बात तो साफ है कि इस शख्स को दोनों कंपनियों के बीच विलय को लेकर काफी उम्मीदें थीं । रिलायंस इंडस्ट्रीज के अधिकारियों को लिखा गया यह पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

युवक ने नाम की जगह ड्रीमर लिखा

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शख्स एक स्टार्टअप कंपनी का संस्थापक है और कैम्ब्रिज में पढ़ाई करना चाहता है। दोनों कंपनियों के बीच 8.5 अरब डॉलर की यह डील फाइनल होने के बाद यह शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस से जियो हॉटस्टार डोमेन के बदले मोटी रकम की उम्मीद कर रहा है।

Dreamer boy-INKHABAR

दिल्ली के इस ऐप डेवलपर ने अपना नाम दुनिया से छिपा रखा है, इसलिए इस शख्स ने पत्र में अपने हस्ताक्षर की जगह ड्रीमर लिखा है। इस पत्र में इस व्यक्ति ने लिखा कि मुझे याद है जब रिलायंस ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस सावन को खरीदा था, उसके बाद इस म्यूजिक सर्विस ऐप का नाम जियो सावन रखा गया था और इस बार भी कुछ ऐसा ही हो सकता है।

मेरी जिंदगी का सवाल-युवक

कंपनी का यह ब्रांडिंग दृष्टिकोण जियो सिनेमा और हॉटस्टार दोनों ब्रांड की इक्विटी को बनाए रख सकता है। रिलायंस जैसी मल्टी-बिलियन डॉलर कंपनी के लिए यह एक छोटा सा खर्च होगा, लेकिन मेरे लिए डोमेन बेचना मेरी पूरी जिंदगी बदल सकता है।

 

यह भी पढ़ें :-

Advertisement