नई दिल्ली: यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो के व्यूज काउंटिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है। यह नया नियम 31 मार्च से लागू होगा और इससे क्रिएटर्स को यह समझने में मदद मिलेगी कि उनके शॉर्ट्स कितने लोग देख रहे हैं। इस बदलाव के बाद व्यूज की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, क्योंकि अब व्यू काउंट करने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा। लेकिन क्या व्यूज के साथ-साथ इसका असर यूट्यूब इनकम पर भी पड़ेगा आइए जानते है.

व्यूज काउंट सिस्टम

अब तक, यूट्यूब शॉर्ट्स पर व्यूज काउंट होने के लिए एक निश्चित समय तक वीडियो देखना जरूरी होता था। लेकिन 31 मार्च के बाद, यूट्यूब अब केवल यह देखेगा कि किसी वीडियो को कितनी बार प्ले या रिप्ले किया गया। इसका मतलब यह हुआ कि शॉर्ट्स पर अब पहले से ज्यादा व्यूज दर्ज होंगे। इस बदलाव के बाद यूट्यूब का शॉर्ट्स व्यू काउंटिंग सिस्टम इंस्टाग्राम रील्स और टिकटॉक जैसा हो जाएगा। यानी अब जितनी बार कोई वीडियो खुलेगा या रिप्ले होगा, उतनी बार उसे व्यू के तौर पर गिना जाएगा।

यूट्यूब इनकम पर पड़ेगा असर?

हालांकि यूट्यूब ने स्पष्ट किया है कि इस बदलाव से कमाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम और मॉनेटाइजेशन के नियम पहले जैसे ही बने रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब ने यह बदलाव क्रिएटर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए किया है, ताकि वे अपने कंटेंट की रीच को बेहतर तरीके से समझ सकें और उसमें सुधार कर सकें।

क्रिएटर्स को यह सुविधा भी मिलेगी कि वे चाहें तो पुराने व्यूज मैट्रिक्स को देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें यूट्यूब एनालिटिक्स के एडवांस्ड मोड में जाना होगा, जहां वे अपने वीडियो पर आने वाले व्यूज का पुराना डेटा देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें: प्रभास की होने जा रही शादी, किसी फिल्म की हीरोइन नहीं, बिजनेसमैन की बेटी को बनाएंगे दुल्हन