Advertisement
  • होम
  • टेक
  • इन यूजर्स पर मंडरा रहा Cyber Attack का खतरा, सरकार ने जारी किया अलर्ट

इन यूजर्स पर मंडरा रहा Cyber Attack का खतरा, सरकार ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली : भारतीय यूजर्स को अब भी साइबर अटैक का डर सता रहा है. ऐसे में सरकार समय-समय पर लोगों को सचेत करती रहती है. हाल ही में कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया मतलब CERT-In ने मशहूर नेटवर्किंग कंपनी सिस्को के प्रोडक्ट्स में तीन खामियों को लेकर अलर्ट जारी किया है. बता दें […]

Advertisement
CERT-In
  • April 29, 2024 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली : भारतीय यूजर्स को अब भी साइबर अटैक का डर सता रहा है. ऐसे में सरकार समय-समय पर लोगों को सचेत करती रहती है. हाल ही में कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया मतलब CERT-In ने मशहूर नेटवर्किंग कंपनी सिस्को के प्रोडक्ट्स में तीन खामियों को लेकर अलर्ट जारी किया है. बता दें कि CERT-In के अनुसार हैकर्स के पास सिस्को कंप्यूटर सिस्टम के डेटा तक पहुंच है.

also read

Ram Charan: राम चरण की ‘आरसी 16’ पर आया अपडेट, जानें फिल्म में एआर रहमान का कनेक्शन

सरकार ने जारी किया अलर्ट

CERT-In ने सिस्को एडेप्टिव सिक्योरिटी एपलाएंस यानी एएसए सॉफ्टवेयर और फायरपावर थ्रेड डिफेंस यानी एफटीडी सॉफ्टवेयर को गलत कमांड के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम के रुट लेवल पर हमला कर सकते हैं. दरअसल इससे डिवाइस रीबूट हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप सेवा से इनकार हो सकता है.

Cyber Attacks: साइबर अटैक के मामलों में आई तेजी, स्मार्ट टीवी से लेकर  ट्रेडमिल तक हैकर्स के निशाने पर

साइबर अटैक के मामलों में आई तेजी

CERT-In ने एक हालिया पोस्ट में बताया कि एडवाइजरी के दौरान किसी फ़ाइल का बैकअप लेते समय ये त्रुटियाँ हो सकती हैं. ख़बरों के मुताबिक हैकर्स इन बग्स को किसी भी प्रभावित डिवाइस में बैकअप फाइल के रूप में जोड़ सकते हैं. एजेंसी के अनुसार हैकर्स HTTP हेडर भेजकर लक्षित लोगों की सेवा को बाधित कर सकते हैं.

डिवाइस फिर से होगा रिलोड 

दरअसल यूजर्स के डिवाइस की डीओएस कंडीशन होने पर डिवाइस फिर से रिलोड होगा. ऐसे में हैकर्स एचटीटीपी हैडर भेजकर यूजर्स के वेब सर्वर को टारगेट किया जा सकता है. इसमें तीसरा कोड की जो खामी मिली है वो है किसी फाइल को सिस्टम फ्लैश मेमोरी से पढ़ते हुए गलत वेरिफिकेशन के लिए मौजूद होती है. ऐसे में एजेंसी ने एडवाइजरी देते हुए कहा है कि यूजर्स को जल्द से जल्द सिस्को अपडेट को हासिल करना चाहिए.

also read

Shani Jayanti 2024: शनि जयंती पर गलती से भी न करें ये गलतियां, देखें इस दिन से जुड़े नियम

Advertisement