ट्विटर नई दिल्ली, इन दिनों एलन मस्क और ट्विटर को लेकर काफी सुर्खियां बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले ही दुनिया के सबसे अमीर आदमी मस्क द्वारा ट्विटर के शेयर्स खरीदे गए थे. ये शेयर्स ट्वीटर फाउंडर से भी ज़्यादा अधिक थे. अब उन्होंने इस माइक्रो ब्लॉग्गिंग एप्लीकेशन को खरीदने की पेशकश दी है. ट्विटर […]
नई दिल्ली, इन दिनों एलन मस्क और ट्विटर को लेकर काफी सुर्खियां बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले ही दुनिया के सबसे अमीर आदमी मस्क द्वारा ट्विटर के शेयर्स खरीदे गए थे. ये शेयर्स ट्वीटर फाउंडर से भी ज़्यादा अधिक थे. अब उन्होंने इस माइक्रो ब्लॉग्गिंग एप्लीकेशन को खरीदने की पेशकश दी है.
अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने 41 अरब डॉलर में इस माइक्रो ब्लॉग्गिंग एप्लीकेशन को खरीदने की पेशकश दी है. जिसके हिसाब से इसकी कीमत 54.20 डॉलर प्रति शेयर हो जाएगी. इस बात की जानकारी बीते गुरुवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गयी थी. जहाँ दूसरी ओर प्रीमार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर्स में कुल 12 प्रतिशत का उछाल देखा गया है. बता दें, इस समय एलन मस्क की ट्विटर में कुल 9.2 फ़ीसदी की हिस्सेदारी है. जो इसके फाउंडर जैक डॉर्सी की हिस्सेदारी (2.25 फ़ीसदी) के कुल चार गुना से भी ज़्यादा अधिक है.
जानकारी के मुताबिक एलन मस्क द्वारा ट्विटर के चैयरमेन ब्रेट टेलर को लिखे गए एक पत्र में कहा गया है, ट्विटर में निवेश करने के बाद मुझे ये महसूस हुआ है की सौंपने अपने मौजूदा स्वरुप में न तो सामाजिक दायित्वों का वहन कर सकेगी. और न ही इसे आगे बढ़ा सकेगी. उन्होंने आगे लिखा इसलिए ट्विटर को प्राइवेट करने की आवश्यकता है. उन्होंने अपने पत्र में चेता दिया है कि उनका ये प्रस्ताव उनकी ओर से आखरी और सबसे अच्छा प्रस्ताव है. अगर इसे स्वीकार नहीं किया गया तो उन्हें ट्विटर में शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति के बारे में फिरसे सोचना होगा.
ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल ने पहले बताया था कि वह एलन मस्क के ट्विटर बोर्ड को जॉइन करने को लेकर काफी उत्साहित थे. लेकिन बीते सोमवार उन्होंने फिर इस बात की जानकारी देते हुए कहा, की उन्हें अफ़सोस है कि एलन मस्क अब ट्विटर बोर्ड का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं. लेकिन इसके कुछ देर बाद एलन मस्क ने भी एक ट्वीट किया हालांकि उन्होंने ये ट्वीट कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दिया.