नई दिल्ली: वॉट्सऐप हमेशा अपने यूजर्स के लिए नए और उपयोगी फीचर्स लाने पर काम करता है। अब यह प्लेटफॉर्म कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग का अनुभव बेहतर बनाने के लिए 4 नए फीचर्स पर काम कर रहा है। ये फीचर्स जल्द ही टेस्टिंग के बाद सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इन नई सुविधाओं […]
नई दिल्ली: वॉट्सऐप हमेशा अपने यूजर्स के लिए नए और उपयोगी फीचर्स लाने पर काम करता है। अब यह प्लेटफॉर्म कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग का अनुभव बेहतर बनाने के लिए 4 नए फीचर्स पर काम कर रहा है। ये फीचर्स जल्द ही टेस्टिंग के बाद सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इन नई सुविधाओं में ग्रुप कॉल में पार्टिसिपेंट्स का चयन, चैट मैसेज ट्रांसलेट, वीडियो कॉल में नए इफेक्ट्स और फिल्टर्स और बेहतर वीडियो क्वालिटी शामिल हैं।
पहले, ग्रुप कॉल करते समय पूरे ग्रुप को एक साथ नोटिफिकेशन भेजा जाता था, जिससे कोई भी जॉइन कर सकता था। अब वॉट्सऐप ने इस समस्या का समाधान करते हुए एक नया फीचर पेश किया है। इसके जरिए यूजर्स यह तय कर सकेंगे कि ग्रुप कॉल में किन लोगों को शामिल करना है। यह फीचर खासकर बड़े ग्रुप्स में अधिक उपयोगी साबित होगा।
वॉट्सऐप ने यूजर्स की बेहतर कम्युनिकेशन सुविधा के लिए चैट मैसेज ट्रांसलेट फीचर की शुरुआत की है। यह फीचर ग्रुप कॉल्स के दौरान भाषा संबंधी रुकावटों को दूर करेगा। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग के दौरान मजेदार इफेक्ट्स, जैसे स्नैपचैट और इंस्टाग्राम के पॉपुलर फिल्टर्स का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा।
जल्द ही वॉट्सऐप वीडियो कॉल्स में क्लैरिटी को बढ़ाने और ब्लर जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए वीडियो कॉल की क्वालिटी को और बेहतर बनाया जा रहा है। इन फीचर्स के ज़रिये यूज़र्स का वॉट्सऐप पर एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।
ये भी पढ़ें: Blinkit ने लॉन्च किया नया ऐप Bistro, अब 10 मिनट में होगी फूड डिलीवरी