Advertisement

मुसीबत: ऑटोमैटिक लॉगआउट हो रहे WhatsApp अकाउंट, बचने के लिए ऑन करें ये फीचर

नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp में एक बड़े बग के आने की खबर है। WhatsApp में एक बड़ा बग आया है जिसकी वजह से लोगों के अकाउंट ऑटोमैटिक लॉगआउट हो रहे हैं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि लॉगआउट होने के […]

Advertisement
मुसीबत: ऑटोमैटिक लॉगआउट हो रहे WhatsApp अकाउंट, बचने के लिए ऑन करें ये फीचर
  • January 11, 2024 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp में एक बड़े बग के आने की खबर है। WhatsApp में एक बड़ा बग आया है जिसकी वजह से लोगों के अकाउंट ऑटोमैटिक लॉगआउट हो रहे हैं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि लॉगआउट होने के बाद दोबार लॉगिन करने के लिए 6 डिजिट का ओटीपी की जरूरत भी नहीं पड़ रही है,

बता दें कि व्हाट्सएप ने इस बग को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिसियल बयान नहीं दिया है, लेकिन उसके सपोर्ट पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार यदि व्हाट्सएप को ऐसा लगता है कि कोई सिक्योरिटी दिक्कत है, तो वो अकाउंट को ऑटोमैटिक लॉगआउट भी कर सकता है. दरअसल ये काम व्हाट्सएप केवल लिंक डिवाइस के साथ ही करता है, प्राइमरी डिवाइस के साथ नहीं, लेकिन अब व्हाट्सएप में टेलीग्राम की तरह लॉगआउट फीचर भी आने वाला है.

अकाउंट को सिक्योर करने के लिए करें ऐसा

WhatsApp के इस फीचर के साथ भेज रहे हैं प्राइवेट डेटा तो ध्यान दें, सेकेंडों  में लीक हो सकती है आपकी जानकारी - WhatsApp View Once Setting Screenshot And  Screen Recording Know

दरअसल ऑटोमैटिक लॉगआउट की परेशानी के समाधान का कोई तरीका नहीं है, लेकिन आप अपने अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए कुछ ऐसा काम कर सकते हैं, कि आपको अपने WhatsApp के टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करना ही चाहिए, और इसका फायदा ये होगा कि बिना कोड आपके अकाउंट को कोई भी लॉगिन नहीं कर सकता.

ऐसे करें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन

1. WhatsApp की सेटिंग में जाइए
2. अब अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करे
3. फिर आपको टू-स्टेप-वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा
4. उस पर क्लिक करें और उसे फिर ऑन करें
5. उसके बाद आपसे 6 डिजिट का पिन मांगा जाएगा
6 . बार-बार लॉगिन के लिए इसी पिन का इस्तेमाल करना होगा, इसलिए इसे याद रखना बहुत जरुरी है.

Merry Christmas: मेरी क्रिसमस में सैफ अली को क्यों नहीं किया गया कास्ट? श्रीराम राघवन ने किया खुलासा

Advertisement