नई दिल्ली: वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन की बात की जाए तो ऐसा नहीं हो सकता है कि YouTube का नाम न लिया जाए. गाने हों या फिल्में हर तरह के वीडियोज देखने के लिए YouTube का ही इस्तेमाल किया जाता है. कुछ समय पहले, YouTube ने पिक्चर-इन-पिक्चर मोड (YouTube Picture in Picture Mode) जारी किया था. इस फीचर के तहत आप एक वीडियो चलाकर फोन पर अन्य दूसरे ऐप भी खोल सकते हैं. अब इसी फीचर से जुड़ा एक ऐसा अपडेट दिया] गया है जिसका दुनियाभर में कई यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था. चलिए जानते हैं कि ये अपडेट क्या है..
जैसा कि हमने आपको बताया, YouTube Picture in Picture Mode का इस्तेमाल आपके स्मार्टफोन पर दूसरे काम को करना आसान बना देता है. हाल ही में, YouTube ने ऐलान किया है कि उनके इस फीचर को अब और भी कई सारे लोग इस्तेमाल कर सकेंगे. जी हाँ, YouTube की तरफ से अबतक जो फीचर सबके लिए जारी नहीं किया गया था, वो अब सभी YouTube यूजर्स फ्री में यूज कर सकते हैं.
YouTube Picture in Picture Mode को सभी लोग फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे, कि इस फीचर को फ्री में इस्तेमाल करने के लिए आपको United States का होना होगा, यानी इस फीचर को United States में रहने वाले सभी यूजर्स फ्री में यूज कर सकते हैं. अगर आप United States (US) में नहीं रहते हैं तो इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।