September 27, 2024
  • होम
  • टेक
  • Motorola latest phone 2022: दुनिया के सबसे पतले 5G स्मार्टफोन की 12 मई को होगी लॉन्चिंग, जानिए फीचर्स
Motorola latest phone 2022: दुनिया के सबसे पतले 5G स्मार्टफोन की 12 मई को होगी लॉन्चिंग, जानिए फीचर्स

Motorola latest phone 2022: दुनिया के सबसे पतले 5G स्मार्टफोन की 12 मई को होगी लॉन्चिंग, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। मोटोरोला की तरफ से जल्द Motorola Edge 30 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. फोन की लॉन्चिंग 12 मई 2022 की दोपहर 12 बजे होगी. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा. Motorola Edge 30 की थिकनेस 6.79mm होगा.।यह एक 5G स्मार्टफोन होगा, जो कि कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ आएगा.।साथ ही काफी स्लीक और स्टाइलिश होगा.Motorola Edge 30 स्मार्टफोन का वजन 155 ग्राम होगा. कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे हल्का स्मार्टफोन होगा.

आइए जानते हैं क्या होगा खास

– Motorola Edge 30 स्मार्टफोन में सेगमेंट लीडिंग 144Hz pOLED 10 Bit डिस्प्ले दिया गया है.

– कंपनी की मानें, तो अपकमिंग Motorola Edge 30 स्मार्टफोन भारत के पहले स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा.

-अगर कैमरा सेटअप की बात की जाए, तो Motorola Edge 30 स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा. फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा. यह भारत का पहला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस कैमरा सपोर्ट दिया जाएगा.जबकि एक डेप्थ कैमरा सेंसर दिया जाएगा.

-फोन ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन, HDR10 वीडियो रिकॉर्डिंग, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलेगा. फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन अल्ट्रा-इमर्सिव pOLED 10-BIT बिलियन कलर डिस्प्ले दिया जाएगा.

-फोन में चार्जिंग के लिए 33W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा. फोन एंड्राइड 12 बेस्ड नियर स्टॉक सपोर्ट के साथ आएगा.फोन तीन साल सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. मतलब motorola Edge 30 स्मार्टफोन एंड्राइड 13 और 14 अपडेट के साथ आएगा.

-फोन Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट के साथ आएगा. अगर 5G कनेक्टिविटी की बात करें, तो Motorola Edge 30 स्मार्टफोन में 13 5G बैंड दिए जाएंगे. साथ ही फोन में WI-Fi 6E सपोर्ट दिया जाएगा.

यह भी पढ़े:

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन