घर में पड़े पुराने फोन को ऐसे कोने में रख के न बनाएं कबाड़। आप पुराने फोन को 5 अलग-अलग तरीकों से रीसायकल कर सकते हैं।
नई दिल्ली : जब भी आप अपने लिए नया फोन खरीदते हैं, तो आप अपने पुराने फोन का क्या करते हैं? कई बार पुराना फोन घर पर बेकार पड़ा रहता है, जबकि आप उस पुराने मोबाइल फोन से कई काम कर सकते हैं। आप पुराने फोन को 6 अलग-अलग तरीकों से रीसायकल कर सकते हैं।
अगर आपके पुराने फोन का कैमरा ठीक है, तो आप इसे अपनी कार में डैश कैमरा की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा। आप प्ले स्टोर से कोई भी डैश कैमरा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसे अपने फोन में डाउनलोड करने के बाद आप फोन को कार के डैशबोर्ड पर रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तब काम आता है, जब आपको सड़क का कोई वीडियो रिकॉर्ड करना होता है।
फोन को दोबारा इस्तेमाल करने का एक और तरीका है। आप पुराने फोन को स्टोरेज डिवाइस बना सकते हैं। आप इस फोन में अपनी सारी फोटो, वीडियो और फाइल सेव कर सकते हैं और अपने नए फोन का स्टोरेज खाली रख सकते हैं।
अगर आपका पुराना फोन काम करने की स्थिति में नहीं है और उसका किसी भी तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, तो उसे Cashify.in, Recycledevice.com या Namoewaste.com जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर रीसाइकिल करने के लिए भेजें। ये सभी वेबसाइट पूरे भारत में ई-वेस्ट इकट्ठा करती हैं और फिर उसे रीसाइकिलिंग प्लांट में ले जाती हैं। उनके कई पार्ट्स को दोबारा इस्तेमाल के लिए निकाल दिया जाता है। इससे आपको कुछ वैल्यू भी मिलती है। आपको रिवॉर्ड भी मिलते हैं।
नया फोन खरीदते समय आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर सकते हैं। इससे आपको अपने पुराने फोन की सही कीमत मिल जाती है। साथ ही, आपके नए फोन की कीमत भी थोड़ी कम हो जाती है।
आप अपने पुराने फोन को नेविगेशन डिवाइस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे अपनी कार के डैशबोर्ड पर या बाइक के हैंडल के बीच में रखें और नेविगेशन डिवाइस की तरह इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपको अपना नया फोन इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें :-
पुराने स्मार्टफोन को कबाड़ में न दें, निकाल लें बेशकीमती चीज, हो जाएंगे मालामाल
सिर्फ 6 हजार में मिलेगा TECNO का ये स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स