Advertisement
  • होम
  • टेक
  • आ गया नए ज़माने का आलीशान बाथटब और टॉयलेट, सपने में भी नहीं देखा होगा

आ गया नए ज़माने का आलीशान बाथटब और टॉयलेट, सपने में भी नहीं देखा होगा

Bathroom Luxury: आपने बाथरूम में बाथटब और टॉयलेट तो कई सारे देखे होंगे, लेकिन सभी बाथटब और टॉयलेट आम होते है. लोग अलग-अलग बजट रेंज में इन्हें अपने घरों में इंस्टॉल और इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपने Luxury Bathroom के बारे में सुना है? जी हाँ, इस साल ऐसे बाथरूम लग्जरी पेश किए गए, […]

Advertisement
आ गया नए ज़माने का आलीशान बाथटब और टॉयलेट, सपने में भी नहीं देखा होगा
  • January 9, 2023 8:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Bathroom Luxury: आपने बाथरूम में बाथटब और टॉयलेट तो कई सारे देखे होंगे, लेकिन सभी बाथटब और टॉयलेट आम होते है. लोग अलग-अलग बजट रेंज में इन्हें अपने घरों में इंस्टॉल और इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपने Luxury Bathroom के बारे में सुना है? जी हाँ, इस साल ऐसे बाथरूम लग्जरी पेश किए गए, जो आपके घर में मामूली से दिखने वाले बाथरूम को हाई-टेक और आलिशान बना सकते हैं। इन बाथरूम में आपको लग्जरी एंड प्रीमियम फील वाली हाईटेक बाथटब और एक दमदार टॉयलेट शामिल हैं. इन्हें आप आम समझने की गलती ना ही करें क्योंकि ये आपके होश उड़ा के रख देंगे।

नहाते वक़्त म्यूजिक का मज़ा

आपको बता दें कि हाल ही में कोह्लर कंपनी ने अपने बूथ पर स्टिलनेस बाथ समेत लग्जरी बाथरूम प्रोडक्ट्स को शोकेस किया था. यह वास्तव में एक लग्जरी बाथटब जैसा दिखता है. इस खास लग्जरी एंड प्रीमियम फील वाली हाईटेक बाथटब में आप पानी के तापमान को ऑटोमैटिक कम या ज़्यादा कर सकते हैं. बस यही नहीं, इसमें आपको बिल्ट इन एलेक्सा, मूड लाइटिंग, फॉग मेकर सहित तमाम बेहतरीन सहूलियतें मिल जाती हैं जो इसे बेहद रॉयल एंड लग्जरी बनाती हैं और आपको इसमें नेक्स्ट लेवल सैलोन वाला एक्सपीरियंस फील होता है.

कीमत?

 

अब असली होश आपके तब उड़ेंगे जब आप इसकी कीमत जानेंगे। जी हाँ, ये दिखने में जितना प्रीमियम और आलिशान है इसकी कीमत इतनी ही ज्यादा है।आपको बता दें, इस टब की कीमत 16,000 डॉलर है। 16,000 डॉलर यानी 13 लाख 15 हज़ार का बाथरूम। जी हाँ, यह लग्जरी आइटम है, इसलिए इसकी कीमत इतनी ज्यादा है। इस हॉट टब में आपको गर्म सीटें और मूड लाइटिंग जैसी खासियत देखने को मिल जाती है. अगर आप अपनी सहूलियत और बजट के हिसाब से इसे अपने घर के बाथरूम में रखेंगे तो आने वाले लोग यह भी पूछेंगे कि यह आपको कहां से मिला।

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement