AI टूल्स बनाना भारतीय कंपनियों के हाथ में नहीं…जानिए सैम ऑल्टमैन के इस कमेंट पर महिंद्रा सीईओ का जवाब

नई दिल्ली। आईटी कंपनी टेक महिंदा के सीईओ सीपी गुरनानी ने OpenAI के को-फाउंडर सैम अल्टमैन के चैलेंज को स्वीकार किया है। दरअसल, हाल ही में सैम ऑल्टमैन ने कहा था कि चैटजीपीटी जैसा एआई प्लेटफॉर्म बनाना भारतीय ऑब्जर्वेशन के कंट्रोल से बाहर है। इकोनॉमिक टाइम्स के कार्यक्रम में एक सवाल का जवाब देते हुए […]

Advertisement
AI टूल्स बनाना भारतीय कंपनियों के हाथ में नहीं…जानिए सैम ऑल्टमैन के इस कमेंट पर महिंद्रा सीईओ का जवाब

Apoorva Mohini

  • June 11, 2023 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। आईटी कंपनी टेक महिंदा के सीईओ सीपी गुरनानी ने OpenAI के को-फाउंडर सैम अल्टमैन के चैलेंज को स्वीकार किया है। दरअसल, हाल ही में सैम ऑल्टमैन ने कहा था कि चैटजीपीटी जैसा एआई प्लेटफॉर्म बनाना भारतीय ऑब्जर्वेशन के कंट्रोल से बाहर है। इकोनॉमिक टाइम्स के कार्यक्रम में एक सवाल का जवाब देते हुए अल्टमैन ने कहा, ‘चैटजीपीटी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI ) टूल्स बनाने की कोशिश करना भारत के बस की बात नहीं है।

ऑल्टमैन ने क्या कहा ?

गूगल इंडिया के पूर्व प्रमुख राजन आनंदन ने ऑल्टमैन से सवाल किया कि ‘सैम, हमारे पास भारत में एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र है, लेकिन हम विशेष रूप से AI पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमें इसके विषय पर कैसे काम करना चाहिए? इस दिशा में काम करने के लिए भारतीय स्टार्टअप्स को कैसे काम करना चाहिए? जिसका जवाब देते हुए ऑल्टमैन ने कहा कि OpenAI से मुकाबला करना नामुमकिन है। हमारी मानिए तो इस ट्रेनिंग फाउंडेशनल मॉडल में चैलेंज करना पूरी तरह से भारत के लिए निराशाजनक है। आपको इसकी कोशिश भी नहीं करनी चाहिए। हालांकि यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अभी भी प्रयास करें। लेकिन मेरा मानना है कि सफलता की संभावना बहुत कम है।

चैलेंज एक्सेप्टेड…टेक-महिंद्रा के सीईओ ने दिया जवाब

टेक-महिंद्रा के सीईओ सीपी गुरनानी ने सैम ऑल्टमैन का वीडियो शेयर किया। जिसपर उन्होंने लिखा है चैलेंज एक्सेप्टेड। उन्होंने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर की और ट्वीट किया है कि OpenAI के फाउंडर सैम ऑल्टमैन ने कहा कि भारतीय कंपनियों के लिए उनके साथ कंपीट करना निराशाजनक है। डियर सैम एक CEO से दूसरे CEO तक.. चैलेंज एक्सेप्टेड।

यह भी पढ़िए :

कर्नाटक: CM सिद्धारमैया ने लॉन्च की शक्ति योजना, महिलाओं की सरकारी बसों में यात्रा होगी मुफ्त

मोदी जी सब कुछ अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं…कपिल सिब्बल ने महारैली में पीएम पर बोला हमला

 

Advertisement