• होम
  • टेक
  • मार्किट में आया पहला Hairfall कंट्रोल गीजर, अब घर पर मिलेगी स्पा जैसी सुविधा

मार्किट में आया पहला Hairfall कंट्रोल गीजर, अब घर पर मिलेगी स्पा जैसी सुविधा

आज के दौर में बढ़ता प्रदूषण और खराब पानी बालों के झड़ने की बड़ी वजह बन चुका है। इस समस्या को दूर करने के लिए Symphony Spa ने हेयरफॉल कंट्रोल गीजर पेश किया है, जो मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ आता है. सबसे खास बात यह है कि इसे गीले हाथों से भी आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है।

Hair Fall Control geyser, Tech News
  • February 12, 2025 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: आज के दौर में बढ़ता प्रदूषण और खराब पानी बालों के झड़ने की बड़ी वजह बन चुका है। खासकर हार्ड वॉटर का इस्तेमाल बालों और त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए Symphony Spa ने हेयरफॉल कंट्रोल गीजर पेश किया है, जो मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ आता है और पानी को शुद्ध बनाकर बालों की सेहत सुधारने में मदद करता है।

9 लेयर फिल्ट्रेशन

इस गीजर की सबसे खास बात इसका 9-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम है। यह एडवांस टेक्नोलॉजी पानी से गंदगी, क्लोरीन और हैवी मेटल्स को हटाकर हार्ड वॉटर को सॉफ्ट बनाती है। इससे न केवल बालों का झड़ना कम होता है बल्कि स्किन की सेहत भी बेहतर रहती है। Symphony Spa का यह गीजर भारत का पहला हेयरफॉल कंट्रोल गीजर है, जिसे ISO 9001:2015 और UKAS प्रमाणित लैब में टेस्ट किया गया है। इन परीक्षणों में यह साबित हुआ कि यह गीजर हार्ड वॉटर को प्योर और सेफ बनाता है.

Hair Fall Control Geyser

वहीं गीजर के इंटरनल पार्ट्स में ग्लास-लाइनिंग कोटिंग की गई है, जो इसे जंग से बचाती है और पानी को अधिक समय तक गर्म रखने में मदद करती है। इसके अलावा, इसमें मैग्नीशियम एनोड रॉड का उपयोग किया गया है, जो पानी को तेजी से गर्म करने की क्षमता रखता है।

स्मार्ट कंट्रोल फीचर्स

Symphony Spa गीजर का कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश डिजाइन इसे इस्तेमाल में आसान बनाता है। इसमें मूड लाइटिंग रिंग दी गई है, जो इसे मॉडर्न लुक देती है। इसके साथ ही, इसमें वायरलेस, स्प्लैश-प्रूफ टच कंट्रोल पैनल दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि इसमें जेस्चर कंट्रोल फीचर भी मौजूद है, जिससे इसे गीले हाथों से भी आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। Symphony Spa का यह गीजर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जो हेयरफॉल और स्किन प्रॉब्लम्स से जूझ रहे हैं। इसके जरिए अब लोग घर बैठे स्पा जैसा आनंद ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें: PM मोदी के विमान पर मिली आतंकी हमले की धमकी, मुंबई पुलिस के पास आया किसका कॉल?