Advertisement

Hero MotoCorp: त्योहारों के मौसम में ग्राहकों की बढ़ेगी चिंता, कंपनी ने बढ़ाई गाड़ियों और स्कूटरों की कीमत

टेक: टू-व्हीलर की गाड़ियों में हीरो मोटोकार्प ( Hero MotoCorp) एक चर्चित नाम है। हीरो की बाइक्स और स्कूटर्स ग्राहकों की पहली पसंद भी हैं। बढ़ती मंहगाई के बीच इस त्योहारों के मौसम में हीरो मोटकॉर्प ने अपने ग्राहकों को 440 वॉट का तगड़ा झटका दे दिया है। बता दें कि हीरो मोटोकार्प ने अपने […]

Advertisement
Hero MotoCorp: त्योहारों के मौसम में ग्राहकों की बढ़ेगी चिंता, कंपनी ने बढ़ाई गाड़ियों और स्कूटरों की कीमत
  • September 23, 2022 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

टेक: टू-व्हीलर की गाड़ियों में हीरो मोटोकार्प ( Hero MotoCorp) एक चर्चित नाम है। हीरो की बाइक्स और स्कूटर्स ग्राहकों की पहली पसंद भी हैं। बढ़ती मंहगाई के बीच इस त्योहारों के मौसम में हीरो मोटकॉर्प ने अपने ग्राहकों को 440 वॉट का तगड़ा झटका दे दिया है। बता दें कि हीरो मोटोकार्प ने अपने बाइक्स और स्कूटर्स के दाम बढ़ा दिए हैं।

1000 रूपये तक होगा ईजाफा

हीरो मोटोकार्प ने अपनी गाड़ियो के दाम बढ़ा दिए है। यह नया दर 22 सितंबर से लागू भी हो गया है। कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कंपनी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कॉस्ट इंफ्लेशन को कम करने के लिए कीमतों को बढ़ाना जरूरी था। बता दें कि गाड़ियों को बनाने में बढ़ती लागत के कारण कंपनी ने अपने शोरूम कीमत में 1000 रुपये का बढ़ोत्तरी किया है।

कॉस्ट इंफ्लेशन क्या है?

आजकल महंगाई के चलते अधिकतर वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं। इस बढ़ती महंगाई के कारण किसी चीज के भाव में कितना अंतर आया, यह मापने के लिए कॉस्ट इंफ्लेशन इंडेक्स का प्रयोग किया जाता है। आसान शब्दों में लिखे तो किसी प्रॉपर्टी का भाव अगर 10 साल पहले 50 लाख रुपये था और वर्तमान समय में यह 1 करोड़ रुपये का हो गया है। तो इसका अर्थ यह नहीं हुआ कि इसे बेचने पर आपको 50 लाख का सीधा मुनाफा हुआ। यह इसलिए है कि पिछले 10 साल में मंहगाई भी बढ़ी है। अर्थात 10 साल पहले रुपये का जो महत्व था, वह आज के समय में कम हो हुआ है।

आर्थिक वर्ष में तीसरी बार बढ़ी कीमतें

इस आर्थिक वर्ष में पहले भी दो बार कीमतों में बढ़ोत्तरी हो चुकी है। और अब तीसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। हाल ही में हीरो मोटोकार्प ने घोषणा की, वह अपने नए ई-स्कूटर को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। नए ई-स्कूटर के साथ ही कंपनी Electric Vehicle सेगमेंट में Vida ब्रांड से मार्केट में कदम रखेगी। Hero Vida Scooter को अगले तक बाजार में आने के आसार है।

Advertisement