नई दिल्ली: Infinix ने इस साल अपने कई सारे स्मार्टफोन्स को मार्केट में लॉन्च किया हैं. Infinix ने हाल ही में भारत में Infinix Hot 12 को लॉन्च किया था. Infinix का ये फोन में 6,000mAh की बैटरी, 90Hz डिस्प्ले और बहुत सारी खासियतों से लैस था. खबरों की मानें तो Infinix 26 अगस्त को […]
नई दिल्ली: Infinix ने इस साल अपने कई सारे स्मार्टफोन्स को मार्केट में लॉन्च किया हैं. Infinix ने हाल ही में भारत में Infinix Hot 12 को लॉन्च किया था. Infinix का ये फोन में 6,000mAh की बैटरी, 90Hz डिस्प्ले और बहुत सारी खासियतों से लैस था. खबरों की मानें तो Infinix 26 अगस्त को Infinix Note 12 Pro 4G को पेश कर सकती है.
लीक्स के मुताबिक, Infinix Zero 20 को इंडोनेशिया टेलीकॉम का सर्टिफिकेशन मिला है. बता दें कि इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर X6821 के साथ स्पॉट किया गया है. इसके अलावा लिस्टिंग से आगामी स्मार्टफोन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ये इशारा दिया गया है कि फोन बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है.
बताते चलें कि Infinix का Zero Ultra 5G एक किफायती प्राइज टैग के साथ आ सकता है और ये मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा इस फोन के बारे में डिटेल्स अभी भी बहुत कम है. मालूम हो कि Infinix ने अभी तक आगामी स्मार्टफोन के बारे में किसी भी डिटेल या खासियत की पुष्टि नहीं की है. इस बीच, आइए जानते हैं Infinix Zero Ultra 5G में आपको क्या कुछ मिलने की उम्मीद है.
6.7 इंच
कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले
सेंट्रली अलाइन्ड पंच-होल हो
4,700mAh बैटरी
180W चार्जिंग
8 जीबी रैम
256 जीबी स्टोरेज
एंड्रॉइड 12 OS
XOS 10
200-मेगापिक्सल मेन कैमरा,
32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
अन्य दो कैमरे
(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)