नई दिल्ली: आपको शायद इस पर यकीन हो लेकिन आप किसी को भी बिना अपना नंबर दिखाए फोन कॉल कर सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हम किसी को फ़ोन तो करना चाहते हैं लेकिन साथ ही हम नहीं चाहते कि उस तक हमारा पर्सनल नंबर पहुँचे। बहुत बार हमें सामने वाला व्यक्ति […]
नई दिल्ली: आपको शायद इस पर यकीन हो लेकिन आप किसी को भी बिना अपना नंबर दिखाए फोन कॉल कर सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हम किसी को फ़ोन तो करना चाहते हैं लेकिन साथ ही हम नहीं चाहते कि उस तक हमारा पर्सनल नंबर पहुँचे। बहुत बार हमें सामने वाला व्यक्ति ब्लॉक कर देता है और हमारे पास उसे फ़ोन करने का कोई जरिया नहीं बचता … ऐसे में भी आप इस ट्रिक की मदद से उस शख्स को बड़ी आसानी से फ़ोन कॉल कर सकते हैं.
Google Play Store की मदद से आपको एक App को इंस्टॉल करना है. इस App के जरिए आप किसी को भी फ़ोन कॉल लगा सकते हैं. जब आप इस App से किसी शख्स को फ़ोन करेंगे तब उसके पास हर बार एक अलग नंबर जाएगा। यह नंबर आमतौर पर बाहर के देश जैसे कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएस का होगा। इस ट्रिक के जरिये सामने वाले को खबर नहीं होगी कि फ़ोन करने वाला शख्स कौन है और उसका हकीकत नंबर क्या है. इस App का नाम IndyCall है।
• इस App से आप अपना नंबर छुपा कर किसी को भी कॉल कर सकते हैं.
• इसकी एक खासियत है कि जब भी आप किसी को दोबारा कॉल करेंगे तब भी हर बार एक नया नंबर ही दिखेगा।
• यह नंबर फेक होता है जिस वजह से अगर कोई आपको रिटर्न कॉल करेगा तो यह कॉल आपको नहीं लगेगी।
• IndyCall App के जरिए जो कॉल किए जाते हैं उनके बार में Truecaller भी नहीं बता पाता।
• इस App को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं जो आपका 65MB का स्पेस लेगा।
• कई बार नेटवर्क के चलते इस App से पहली बार में कॉल नहीं लगती है तो आप इससे कुछ समय बाद रुक कर दोबारा फ़ोन कर लगा सकते हैं.