Tesla Shares: Elon Musk ने एक बार फिर बेचे अरबों डॉलर के टेस्ला शेयर, जानिए अब कितनी बची हिस्सेदारी

नई दिल्ली। टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क टेस्ला के करीब 3.58 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके है। बता दें , मस्क ने इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला के कुल 2.2 करोड़ शेयर्स बेचे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इन शेयर्स को मस्क ने 12 से 15 दिसंबर के बीच बेचे हैं। इस साल अक्टूबर के महीने में एलन मस्क ने ट्विटर का टेकओवर किया था, इससे पहले मस्क ने अपनी EV कंपनी टेस्ला के 3.95 अरब डॉलर के शेयर्स बेचे थे।अब इन शेयरों की संख्या करीब 1.95 करोड़ है। मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक मस्क ने इस साल टेस्ला के लगभग 40 अरब डॉलर से ज्यादा के शेयर्स को बेचा है।

कितनी बची है हिस्सेदारी ?

एलन मस्क ने अबतक यह साफ नहीं किया है कि उन्होंने ने इतनी बड़ी संख्या में टेस्ला के शेयर्स क्यों बेचा है और इसके पीछे कारण क्या है। रिपोर्ट के मुताबिक मस्क द्वारा टेस्ला का इतनी बड़ी संख्या में शेयर बेचने के बाद भी वह फिलहाल कंपनी के 13.4 फीसदी हिस्सेदार हैं।
इन सब के बाद भी अभी तक वह टेस्ला के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बने हुए है। इसके साथ ही इस बुधवार को नैस्डैक इंडेक्स टेस्ला की मार्केट वैल्यू में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और यह गिरकर 500 अरब डॉलर के नीचे आ गई है। वहीं पिछले साल यानी 2021 में इसकी मार्केट वैल्यू करीब दोगुनी यानी 1 लाख करोड़ रुपये की थी। ऐसे में पिछले एक साल में टेस्ला की मार्केट वैल्यू में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

टेस्ला के कितने शेयर्स बेचे

जानकारी के मुताबिक इस साल एलन मस्क ने टेस्ला के लगभग 40 अरब डॉलर से ज्यादा के शेयर्स को बेचा है जो कि एक बड़ी संख्या है। बता दें , टेस्ला का नाम दुनिया की टॉप कार मेकर कंपनियों की लिस्ट में आता है। ट्विटर के टेकओवर डील के बाद से ही टेस्ला के शेयरों में लगातार गिरावट नज़र आई है। टेस्ला के शेयर्स रिजल्ट इस साल का टॉप खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर बन चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के टेकओवर के बाद से ही एलन मस्क टेस्ला को कम समय दे पा रहे हैं जिसकी वजह से मार्केट में निवेशकों में कंपनी को लेकर अनिश्चितता का माहौल बन गया है।

 

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

elon musk sells tesla shareselon musk teslaelon selling sharesmusk sells tesla sharesTeslatesla bull casetesla newstesla semitesla sharestesla stocktesla stock analysistesla stock bargaintesla stock bull casetesla stock charttesla stock earnings calltesla stock newstesla stock predictiontesla stock predictionstesla stock pricetesla stock price predictionWorld News
विज्ञापन