टेक: TrueCaller से हटा सकते है अपना नाम, सेटिंग में करें बदलाव

TrueCaller नई दिल्ली : TrueCaller की हेल्प से बहुत बार लोगों को आपकी सारी डिटेल्स मिल जाती हैं. लेकिन अब आप बहुत ही आसान तरीके से अपने नाम और नंबर को TrueCaller की डायरेक्टरी से डिलीट कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे. इसके बाद किसी को आपके फोन करने […]

Advertisement
टेक: TrueCaller से हटा सकते है अपना नाम, सेटिंग में करें बदलाव

Jagriti Dubey

  • July 30, 2022 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

TrueCaller

नई दिल्ली : TrueCaller की हेल्प से बहुत बार लोगों को आपकी सारी डिटेल्स मिल जाती हैं. लेकिन अब आप बहुत ही आसान तरीके से अपने नाम और नंबर को TrueCaller की डायरेक्टरी से डिलीट कर सकते हैं.

इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे. इसके बाद किसी को आपके फोन करने पर आपका नाम नहीं दिखाई देगा.

स्पैम कॉल्स की जानकारी देता है

Truecaller का नाम तो हर किसी ने सुना होगा. शायद आप सबके स्मार्टफोन में ये ऐप इंस्टॉल्ड भी होगा. इसकी हेल्प से आप किसी कॉलर की आइडेंटिटी का आप आसानी से पता लगा लेते हैं.

यानी कॉल किसने की है, इसकी पूरी जानकारी आपको बता देता है. इस ऐप का उद्देश्य स्पैम कॉल्स और अनजान कॉलर्स की जानकारी देना होता है. इस ऐप को आप टेलीफोन डायरेक्टरी की तरह ही समझ सकते हैं.

Truecaller पर कॉलर का नाम शो होता है

Truecaller में अनजान नंबर्स से कॉल आने के साथ कॉलर का नाम भी फ़ोन स्क्रीन में शो होता है। हालाँकि, इसके लिए यूजर्स को Truecaller ऐप पर अपना नाम रजिस्टर करना होता है। ऐप पर स्पैम कॉल का एक बड़ा डाटा मौजूद है.

यह डाटा यूजर्स के एक्सपीरियंस और रिव्यु के आधार पर बनाया गया है। बता दे कि ऐप में यूजर्स की कॉन्टैक्ट लिस्ट से डिटेल्स को क्लाउडसोर्स भी करता है. कई लोग Truecaller ऐप से अपना नाम रिमूव करना चाहते हैं, जिससे उनके नंबर को कोई पहचान न पाए।

पहले ऐप लॉगिन करें

सबसे पहले आपको Truecaller ऐप खोलना होगा.
अगर आपने पहले से ऐप लॉगिन नहीं किया तो पहले यहां लॉगिन करना होगा.
इसके बाद हैमबर्गर आइकन पर जाना होगा. यहां पर आपको Setting का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
फिर Privacy Center के ऑप्शन पर जाना होगा.
यहां पर Deactivate का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

दूसरे तरीके से करें Deactivate

अगर आप आईफोन यूज करते हैं, तो आप दूसरे तरीके से ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले Truecaller पर जाना होगा.

यहां पर अपनी Profile पर क्लिक करें. अब Settings > Privacy Center पर जाएँ. यहां आपको Deactivate का ऑप्शन दिख जाएगा. इस पर टैप करें.

हिस्ट्री या cache मेमोरी हो सकता है

यह सब करने से बाद भी संभव है कि आपका नंबर Truecaller की लिस्ट में शामिल है. तो इस के बाद लिस्ट से अपना नाम हटाने के लिए आपको अनलिस्ट करना होगा. इसके लिए आप यूजर्स को http://www.truecaller.com/unlisting/ पर जाए.

यहां आपको अपने कंट्री कोड के साथ मोबाइल नंबर डालना होगा और इसके बाद Unlist पर क्लिक करें. इस तरह से अपने नंबर को ऐप से हटा सकते हैं.

अगर इसके बाद भी आपको ऐप में नंबर दिख रहा है, तो इसकी वजह हिस्ट्री या cache मेमोरी हो सकता है. इन्हें क्लियर करने के बाद आपको दोबारा नाम नहीं दिखेगा।

बॉलीवुड: सलमान खान को प्रभास की चुनौती, बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी दो बड़ी फ़िल्में

बीजेपी ने धर्मेंद्र सिंह व निर्मला पासवान को बनाया विधान परिषद प्रत्याशी

 

Advertisement