नई दिल्ली : इस साल मार्च में व्हाट्सएप ने एंड्रॉइड यूजर्स को जानकारी दी थी कि अब प्रोफाइल फोटो स्क्रीनशॉट लेना बंद कर दिया जाएगा, कोई भी यूजर किसी दूसरे यूज़र्स की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता. ये अब iPhone के लिए एक अपडेट है. व्हाट्सएप फिलहाल इस फीचर का टेस्टिंग iOS डिवाइस […]
नई दिल्ली : इस साल मार्च में व्हाट्सएप ने एंड्रॉइड यूजर्स को जानकारी दी थी कि अब प्रोफाइल फोटो स्क्रीनशॉट लेना बंद कर दिया जाएगा, कोई भी यूजर किसी दूसरे यूज़र्स की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता. ये अब iPhone के लिए एक अपडेट है. व्हाट्सएप फिलहाल इस फीचर का टेस्टिंग iOS डिवाइस पर कर रहा है.
ख़बरों के मुताबिक नए फीचर का टेस्टिंग iOS और Android दोनों पर किया जा रहा है. ये सुविधा iOS वर्जन 24.10.10.70 में मौजूद है. नए अपडेट के बाद जब आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेंगे तो आपको एक पॉप-अप नोटिफिकेशन मिलेगा, व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ये फीचर पेश किया है.
also read
हीरामंडी के लिए मनीषा कोइराला को करनी पड़ी कड़ी मेहनत, 12 घंटे तक रहीं गंदे पानी में
बता दें कि iOS डिवाइस पर व्हाट्सएप थीम को हाल ही में थीम ग्रीन में बदल दिया गया है. इसके साथ पूरे यूजर इंटरफेस को भी बदल दिया गया है. एप्लिकेशन के अलावा वेब वर्जन के यूजर इंटरफेस में भी महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं. पहले व्हाट्सएप ब्लू कलर में दिखता था लेकिन अब ये ग्रीन कलर में दिख रहा है.
बता दें कि व्हाट्सएप एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके आने के बाद किसी मीडिया फाइल यानी फोटो-वीडियो पर रिएक्शन देने का तरीका भी बदल जाएगा. दरअसल किसी फोटो-वीडियो पर रिएक्ट करने के लिए उस पर थोड़ी प्रेस करके रखना होता है उसके बाद एक रिएक्शन बार ओपन होता है.
also read