Tech Tips: फोन के लेंस साफ़ करते समय इन बातों का ध्यान रखना है बेहद जरुरी, वरना होगा नुकसान

नई दिल्ली: आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. स्मार्टफोन के जरिए कई काम आसानी से पूरे किए जा सकते हैं, और कई बड़ी टेक कंपनियां मोबाइल डिजाइन और सॉफ्टवेयर में बड़े बदलाव कर रही हैं. बता दें कि बाजार में फोल्डेबल फोन की भी मांग बढ़ रही है. हालांकि फोन के कई फीचर्स […]

Advertisement
Tech Tips: फोन के लेंस साफ़ करते समय इन बातों का ध्यान रखना है बेहद जरुरी, वरना होगा नुकसान

Shiwani Mishra

  • May 15, 2024 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. स्मार्टफोन के जरिए कई काम आसानी से पूरे किए जा सकते हैं, और कई बड़ी टेक कंपनियां मोबाइल डिजाइन और सॉफ्टवेयर में बड़े बदलाव कर रही हैं. बता दें कि बाजार में फोल्डेबल फोन की भी मांग बढ़ रही है. हालांकि फोन के कई फीचर्स में सुधार किया गया है, लेकिन कंपनियों ने फोन के कैमरे पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है.

clean smartphone camera lens

smartphone camera lens

फ़ोन कैमरे डीएसएलआर कैमरों की तुलना में बेहतर सुविधाएँ और लेंस प्रदान करते हैं. बता दें कि फ़ोन के कैमरे बहुत तेज़ तस्वीरें लेते हैं. इस दौरान फोन के कैमरा लेंस को साफ रखना भी जरूरी है. इसके लिए आपको अपने सेल फोन कैमरे की उचित देखभाल करनी होगी. अन्यथा आपके फ़ोन का कैमरा अपनी कार्यक्षमता खो देगा, और ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि फोन का कैमरा साफ करते समय क्या करें और क्या नहीं.

also read

उम्मीद है पाकिस्तान को भी मोदी जैसा नेता मिले, पाकिस्तानी-अमेरिकी अरबपति साजिद तरार ने क्यों कहा ऐसा?

लेंस साफ करते समय इन बातों का रखें ख्याल

1. स्मार्टफोन के कैमरे को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि आप फोन को किसी साफ जगह पर और धूल-मिट्टी से दूर रखें. कैमरे को किसी भी तरह के स्क्रैच से बचाकर रखें.

2. ज्यादातर लोग ये गलती करते हैं कि वो फोन को साफ करते वक्त फोन को बंद नहीं करते हैं, अगर आप किसी भी तरह के नुकसान से बचना चाहते हैं तो हमेशा स्विच ऑफ करके ही फोन को साफ करे.

3. फोन के कैमरे के लेंस को किसी भी स्क्रैच से बचाने के लिए एक सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करें.
4. फोन के कैमरे के लेंस को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है कि कैमरे को सर्कुलर तरीके से साफ करें.
5. कैमरा बेहतर ढंग से काम करता रहे इसके लिए जरूरी है कि लेंस को किसी क्लीनर से साफ करें, इससे कैमरे के लैंस पर लगी गंदगी बेहतर तरीके से साफ हो जाएगी.
6. कैमरा का लेंस बेहतर क्षमता के साथ काम करें, इसके लिए लेंस के आसपास भी अच्छे तरीके से फोन को साफ करें.
7. कैमरे के लेंस को आप किसी सॉफ्ट ब्रश से भी साफ कर सकते हैं.

also read

UNESCO: रामचरितमानस, पंचतंत्र अब बनी विश्व की धरोहर, यूनेस्को ने मेमोरी लिस्ट में किया शामिल

Advertisement