नई दिल्ली: आजकल के समय में लोग पहले से ज्यादा व्यस्त रहने लगे हैं. ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी लोगों को चीजें भूल जाने की रहती है. अब हम पासवर्ड को याद रखने के लिए उसे कागज़ पर लिखकर तो नहीं रख सकते और इसी के चलते कुछ लोग ऐसा पासवर्ड सेट कर लेते हैं जो याद करने में काफी आसान हो.
आपको बता दें कि यहीं पर हम सबसे बड़ी गलती कर रहे होते हैं. जी हां, ऐसे पासवर्ड बेहद कॉमन होते हैं और आसान पासवर्ड मिनटों में हैक होने के लिए काफी होता है. लोग अपने मोबाइल फोन, ऑनलाइन ऐप्स, बैंकिंग ऐप्स, सोशल मीडिया और पेमेंट्स ऐप में ऐसे ही आसान और कॉमन पासवर्ड सेट कर लेते हैं.
आप इस बात को हमेशा याद रखें कि एक आसान पासवर्ड का हैकर के लिए क्रैक करना बहुत ही मामूली काम है. हाल ही ऐसे रिसर्च किए गए हैं जिससे कि पता चलता है कि आसान और टू-कॉमन पासवर्ड के इस्तेमाल से लाखों यूजर्स के ऑनलाइन अकाउंट हैक किये जाने का रिस्क बना रहता है. इन पासवर्ड्स में से कुछ तो इतने आसान होते हैं जो महज एक सेकेंड में ही क्रैक किये जा सकते हैं!
ऐसे में आप उन पासवर्ड का इस्तेमाल आप भूलकर भी न करें जिनके क्रैक की उम्मीद ज्यादा हो. आज हम आपको दुनिया के सबसे आसान 10 पासवर्ड के बारे में बताने वाले हैं और अगर आप भी इन पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इसे फ़ौरन बदल देना चाहिए. इतना ही नहीं आप अपने पासवर्ड को समय-समय ओर बदलते रहें और इसे मोबाइल के नोट-पैड में लिख लें जिससे कि ये आपको याद रहें।
• 123456
• 123456789
• qwerty
• 12345678
• 111111
• 12345
• password
• 123123
• 1234567890
• 1234567
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…