Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Tech News: WhatsApp में आया काम का फीचर, जानकर होंगे हैरान

Tech News: WhatsApp में आया काम का फीचर, जानकर होंगे हैरान

नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप एक बहुत बड़े फीचर पर काम कर रहा है. इस नए फीचर के आने से व्हाट्सएप पर आए वॉयस मैसेज अपने आप डायल हो जाएंगे. दरअसल व्हाट्सएप के फीचर्स को ट्रैक करने वाली कंपनी Wabetainfo ने इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है. […]

Advertisement
Tech News
  • March 20, 2024 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप एक बहुत बड़े फीचर पर काम कर रहा है. इस नए फीचर के आने से व्हाट्सएप पर आए वॉयस मैसेज अपने आप डायल हो जाएंगे. दरअसल व्हाट्सएप के फीचर्स को ट्रैक करने वाली कंपनी Wabetainfo ने इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है. ख़बरों के मुताबिक व्हाट्सएप बीटा यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर एक नया अपडेट वर्जन 2.24.7.8 जारी कर रहा है, ये नोट्स का वॉयस ट्रांसक्रिप्शन उपलब्ध कराता है. ये आगामी फीचर iOS 23.9.0.70 बीटा के लिए भी जारी किया गया है.

अब WhatsApp स्टेटस में भी कर सकेंगे टैग5 cool new WhatsApp features that will make your life easier | Technology  News - The Indian Express

इस नए अपडेट के बाद जब भी आपको कोई वॉयस मैसेज मिलेगा तो व्हाट्सएप बंद हो जाएगा और मैसेज सेंड हो जाएगा. ये उन लोगों के लिए एक बेहतरीन सुविधा है जो समाचारों को सिर्फ सुनकर नहीं बल्कि पढ़कर समझना चाहते हैं. नए अपडेट के बाद आपको व्हाट्सएप को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कुछ परमिशन देनी होगी, फिर नए फीचर के स्क्रीनशॉट भी जारी किए गए हैं, जिसमें दिखाया गया है कि इसके लिए अतिरिक्त 150MB डेटा की आवश्यकता है और ये आवाज पहचान तक पहुंच की भी अनुमति देगा,ये फीचर वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदल देता है.

WhatsApp नए फीचर की टेस्टिंगWhatsApp's new privacy features: Here's everything you need to know | Technology  News - Business Standard

WhatsApp एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. एक बार ये सुविधा उपलब्ध हो जाने पर आप अपने स्टेटस से किसी को टैग कर सकेंगे. ये बिल्कुल वही होगा जो पहले से ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर है. जो कोई भी आपको अपने स्टेटस में टैग करेगा, उसे एक सूचना प्राप्त होगी कि उन्हें टैग किया गया है. बता दें कि सीधे शब्दों में कहें तो जिस व्यक्ति के लिए आप स्टेटस पोस्ट कर रहे हैं उसे हर हाल में इसे देखना होगा. Wabetainfo ने इस नए व्हाट्सएप फीचर के बारे में जानकारी दी है. नए फीचर का टेस्टिंग व्हाट्सएप एंड्रॉइड 2.24.6.19 बीटा में किया जा रहा है. अगर आप भी बीटा यूजर हैं तो इस फीचर को देख और इस्तेमाल कर सकते हैं.

USA: ट्रंप और बाइडन ने इन राज्यों के प्राइमरी चुनाव में की जीत हासिल, राष्ट्रपति चुनाव में हो सकता है कड़ा मुकाबला

Advertisement