Tech News: अगर आपके भी फोन में हैं ये 6 एप्स तो तुरंत कर दें डिलीट वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

नई दिल्ली। अगर आप भी एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो ये खबर आपके बहुत काम आ(Tech News) सकती है। जानकारी के अनुसार, 6 ऐसे एंड्रॉयड एप्स की पहचान हुई है जो कि दो साल से गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद हैं और इन एप्स मे मैलवेयर है। दरअसल, साइबर सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ESET ने अपनी एक […]

Advertisement
Tech News: अगर आपके भी फोन में हैं ये 6 एप्स तो तुरंत कर दें डिलीट वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

Nidhi Kushwaha

  • February 6, 2024 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। अगर आप भी एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो ये खबर आपके बहुत काम आ(Tech News) सकती है। जानकारी के अनुसार, 6 ऐसे एंड्रॉयड एप्स की पहचान हुई है जो कि दो साल से गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद हैं और इन एप्स मे मैलवेयर है। दरअसल, साइबर सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ESET ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि कुल 12 एप्स में एक मैलवेयर है जिसका नाम VajraSpy है। हालांकि, इनमें से 6 एप्स को गूगल प्ले-स्टोर से डिलीट किया जा चुका है। लेकिन अभी भी 6 ऐसे एप्स प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। जो कि किसी भी एंड्रॉयड फोन की जासूसी कर सकते हैं।आइए जानते हैं ये कौन से एप्स हैं ?

गूगल प्ले-स्टोर पर मैलवेयर के साथ मौजूद हैं ये एप्स

  • प्रिवी टॉक (Privee Talk)
  • लेट्स चैट (Let’s Chat)
  • क्विक चैट (Quick Chat)
  • चिट चैट (Chit Chat)
  • रफ़ाक़त (Rafaqat)
  • मीट मी (MeetMe)

मैलवेयर से ऐसे बचें

अगर आपके फोन में दिए गए एप्स में से कोई भी एप मौजूद है तो उसे तुरंत डिलीट कर(Tech News) दें। क्योंकि इन एप्स में मौजूद मैलवेयर, आपके फोन की कोई भी जानकारी हैकर्स तक पहुंचा सकता है। इसके अलावा यह आपकी जानकारी के बिना भी आपके कॉल को रिकॉर्ड कर सकता है। इससे बचने के लिए अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर लें। अगर आपके फोन के फाइल मैनेजर में कोई संदिग्ध फाइल या फोल्डर दिखता है तो उसे डिलीट करें।

ये भी पढ़ें- अब पेमेंट करते समय नहीं होगा UPI पिन डालने का झंझट, ऐसे करें ऑनलाइन पे

Advertisement