Tech News: क्या आपको भी मोबाइल रिचार्ज करते समय देना पड़ता है एक्स्ट्रा पैसा, तो इस ट्रिक का करें इस्तेमाल

नई दिल्ली। आज कल हर कोई स्मार्टफोन(Tech News) यूजर है। लेकिन बिना फोन में रिचार्ज प्लान न हो तो फोन किसी काम का नहीं लगता। लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए अपने फोन में रिचार्ड करवाते हैं। ऐसे में अब वो समय जा चुका है जब फोन में रिचार्ज करवाने के लिए मोबाइल सेंटर जाना पड़ता था। क्योंकि आज के समय में रिचार्ज पैक खत्म होने से पहले ही हमें मोबाइल रिचार्ज करवाना याद रहता है। जिसके लिए पेटीएम, गूगल पे, फोन पे जैसे ऐप्स हमारा काम बेहद आसान बना देते हैं।

हालांकि, रिचार्ज पैक लेने के लिए एक्स्ट्रा खर्च करना हमारी आदत में कभी नहीं रहा। लेकिन वहीं, फोन पे, गूगल पे और पेटीएम जैसे ऐप्स पर रिचार्ज पैक के लिए कुछ एक्स्ट्रा पैसा भी देना पड़ता है। मगर ये बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि आपको एक्स्ट्रा खर्च करना ही पड़े। आप चाहें तो हर बार के मोबाइल रिचार्ज में अपने एक्स्ट्रा खर्च हो रहे पैसे को बचा सकते हैं। आइए जानते हैं इस आसान से ट्रिक के बारे में जिससे आपका एक भी रुपया एकस्ट्रा खर्च नहीं होगा।

ऐसे रिचार्ज करें मोबाइल(Tech News)

सबसे पहले मोबाइल रिचार्ज करने के लिए, पेटीएम, गूगल पे की जगह जिस टेलीकॉम कंपनी का आप सिम इस्तेमाल कर रहे हैं उसी कंपनी के ऐप को फोन में रखें।

जियो यूजर्स के लिए

वहीं जियो यूजर्स इसके लिए माई जियो ऐप का उपयोग कर सकते(Tech News) हैं। इस ऐप के जरिए ऑनलाइन पेमेंट की जा सकती है। ऐसे में अगर आप ऐप से पैक सेलेक्ट कर रिचार्ज करते हैं तो आपको इस सेलेक्ट किए हुए पैक की कीमत ही चुकानी पड़ती है और किसी भी तरह का एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना पड़ता।

एयरटेल यूजर्स क्या करें?

जबकि, एयरटेल यूजर्स फोन रिचार्ज करने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप में ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा मिलती है। यहां आप अपने पसंद अनुसार, पैक सेलेक्ट कर के रिचार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Paytm वॉलेट बंद होने के बाद IRCTC की इन सुविधाओं के जरिए करें टिकट बुकिंग

Tags

Airtel rechargeairtel recharge plansairtel Recharge Without Convenience Feeconvenience feeGoogle Paygoogle pay convenience feeinkhabarjio rechargejio recharge plansjio Recharge Without Convenience Fee
विज्ञापन