Advertisement
  • होम
  • टेक
  • OYO Rooms में जाने से पहले हो जाए सावधान! अपनाएं ये तरीके

OYO Rooms में जाने से पहले हो जाए सावधान! अपनाएं ये तरीके

नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आपने देखा होगा कि आजकल के समय में होटल या फिर OYO में जाना काफी आम हो गया है. लोग अपने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल काम के लिए OYO रूम्स में जाना प्रीफर करते हैं. लेकिन अब आपको सावधान होने […]

Advertisement
OYO Rooms में जाने से पहले हो जाए सावधान! अपनाएं ये तरीके
  • October 24, 2022 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आपने देखा होगा कि आजकल के समय में होटल या फिर OYO में जाना काफी आम हो गया है. लोग अपने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल काम के लिए OYO रूम्स में जाना प्रीफर करते हैं. लेकिन अब आपको सावधान होने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में नोएडा में ऐसा कांड हुआ है, जिसे सुनकर आप सहम जाएंगे।

 

दरअसल, कुछ लोग OYO Rooms में से कैमरे लगा कर लोगों की पर्सनल रिकॉर्डिंग कर लेते थे. इसके बाद में सभी शातिर आरोपी लोगों को ब्लैकमेल करने का काम किया करते थे. अब इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें होटल स्टाफ का कोई हाथ नहीं होता था बल्कि ये सभी आरोपी गेस्ट बनकर OYO Rooms में आते थे और कैमरे लगा कर चलें जाते थे. अब ऐसे में हम आपको इस खबर में ये बताएँगे कि किन तरीकों से आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि किसी होटल में कैमरा छिपा है या नहीं…

 

होटल के बल्ब को चेक करें

 

होटल में सबसे पहले जाते ही आप कमरे के बल्ब को ध्यान से देखें। ऐसा भी हो सकता है कि बल्ब में कोई छेद हो. लेकिन ये आपकी हर हरकत को कैप्चर कर सकता है. ऐसे में आपको इसे नजरअंदाज करने की बजाय आपको बल्ब को ऑफ करके गौर से देखना है. अगर आपको उसमें लाइट ब्लिंक कर रही हो, सतर्क हो जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि अपने अगर CCTV कैमरों को ध्यान से देखा होगा तो उसमें भी अंधेरे में एक लाइट जलती है.

 

 

फोन कॉल करें

 

अब आपको एक बात बताते हैं CCTV कैमरा या हिडन कैमरा एक तरह की रेडियो फ्रिक्वेंस जनरेट करते हैं. ऐसे में अगर आपको शक है तो आप उस जगह पर किसी को कॉल मिला कर देखें। अगर कॉलिंग करते समय खरखराहट की आवाज आये या फिर डिस्टर्बेंस लगे तो तुरंत चौकन्ने होकर चेक करें। ऐसा इसलिए क्योंकि कैमरे टीवी बॉक्स, दीवार की घड़ी या फिर पर्दों में लगे हो.

 

 

थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद

 

इसके साथ ही Play Store पर कई सारे ऐसे Third-party App है जो छिपे हुए कैमरा ढूंढने में मदद करते हैं. हम इस बात का दावा नहीं करते कि ये छिपे हुए कैमरा का पता लगा ही लें लेकिन आप चाहे तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप App डाउनलोड करके App का इस्तेमाल करें।

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement