Tata Sky Set Top Box Price Cut: टाटा स्काई ने भारत में अपने सेट टॉप बॉक्स के दाम में कटौती की है. टाटा स्काई ने अपने एचडी और एसडी सेट टॉप बॉक्स के दाम 300 रुपये तक घटाए हैं. टाटा स्काई का एचडी सेट टॉप बॉक्स अब 1,499 रुपये और एसडी सेट टॉप बॉक्स 1,399 रुपये की नई कीमत पर मिल रहा है.
नई दिल्ली. टाटा स्काई ने अपने सेट टॉप बॉक्स के दाम एक बार फिर घटा दिए हैं. टाटा स्काई ने भारत में अपने एचडी और एसडी दोनों तरह के सेट टॉप बॉक्स की कीमत में कटौती की है. पिछले महीने ही टाटा स्काई सेट टॉप बॉक्स के दाम कम किए थे, एक बार फिर कंपनी ने इसके दाम घटाए हैं. नई कीमत के बाद टाटा स्काई का एचडी सेट टॉप बॉक्स अब से 1,499 रुपये में बिकेगा. वहीं टाटा स्काई के एसडी सेट टॉप बॉक्स को आप 1,399 के कम दाम में खरीद सकते हैं.
कंपनी ने टाटा स्काई एचडी सेट टॉप बॉक्स पर 300 रुपये और एसडी सेट टॉप बॉक्स पर 200 रुपये की कटौती की है. इससे पहले टाटा स्काई के एचडी सेट टॉप बॉक्स की कीमत 1800 रुपये और टाटा स्काई एसडी सेट टॉप बॉक्स की कीमत 1,600 रुपये थी, जो कि अब घटकर 1,499 और 1,399 रुपये हो गई है. टाटा स्काई की वेबसाइट पर सेट टॉप बॉक्स की नई कीमत शो हो रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी रिटेलर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी टाटा स्काई के सेट टॉप बॉक्स कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
हाल ही में टाटा स्काई ने अपनी मल्टी टीवी पॉलिसी को खत्म कर दिया था. जिसके बाद ग्राहकों को हर टीवी के लिए अलग कनेक्शन लेना होगा. इसके बाद ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने सेट टॉप बॉक्स के दामों में भारी कटौती की है. इससे सेट टॉप बॉक्स मार्केट में मौजूद डिश टीवी और एयरेटल समेत अन्य कंपनियों को कॉम्पिटिशन मिलेगा.
डिश टीवी का एचडी सेट टॉप बॉक्स की कीमत 1,590 रुपये है जबकि इसके एसडी सेट टॉप बॉक्स की कीमत 1,490 रुपये है. इसी तरह एयरटेल के एचडी सेट टॉप बॉक्स की कीमत 1,595 रुपये है, जबकि इसके एसडी सेट टॉप बॉक्स की कीमत 1,430 रुपये है.