Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 12 शहरों में टाटा स्काई ब्रॉडबैंड की दस्तक, Jio GigaFiber को टक्कर देने के लिए दे रहे ये ऑफर

12 शहरों में टाटा स्काई ब्रॉडबैंड की दस्तक, Jio GigaFiber को टक्कर देने के लिए दे रहे ये ऑफर

डीटीएच क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा स्काई ने ब्रॉडबैंड की दुनिया में भी कदम रख दिया है. अभी 12 शहरों में इसे लॉन्च किया गया है. रिलायंस के जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड को कड़ी टक्कर देने के लिए कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए बेहद दमदार ऑफर पेश किए हैं.

Advertisement
Tata Sky Broadband services in 12 cities
  • August 20, 2018 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः पिछले माह हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वार्षिक बैठक में कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने बेहद दमदार ऑफर के साथ जियो गीगा फाइबर फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड की शुरूआत का ऐलान किया था. जियो को टक्कर देने के लिए अब डीटीएच के क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी टाटा स्काई ने भी अपना ब्रॉडबैंड लॉन्च कर दिया है. फिलहाल 12 शहरों में टाटा स्काई ब्रॉडबैंड को लॉन्च किया गया है. कंपनी ने जल्द अन्य शहरों में भी इसके विस्तार की बात कही है.

जियो गीगा फाइबर की तरह टाटा स्काई ब्रॉडबैंड भी फिक्सडलाइन सर्विस है. जिन 12 शहरों में इसे लॉन्च किया गया है वह है- दिल्ली, मुंबई, ठाणे, भोपाल, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और मीरा भयंदर. आप कंपनी से इस बारे में जानकारी भी ले सकते हैं कि आपके शहर में टाटा स्काई ब्रॉडबैंड की सर्विस मौजूद है या नहीं. इसके लिए आप ऑनलाइन जाकर सूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी आकर्षक मासिक, तिमाही और सालाना 100 एमबीपीएस स्पीड तक के ऑफर्स दे रही है. मिली जानकारी के अनुसार, शुरूआती ऑफर्स के तहत टाटा स्काई 5 एमबीपीएस, 10 एमबीपीएस, 30 एमबीपीएस, 50 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस के लिए क्रमशः 999 रुपए, 1150 रुपए, 1500 रुपए, 1800 रुपए और 2500 रुपए चार्ज कर रही है. यह सभी अनलिमिटेड डेटा प्लान हैं.

इसके अतिरिक्त कंपनी 999 रुपए में 60 जीबी और 1250 रुपए में 125 जीबी प्रति माह का प्लान भी अपने ग्राहकों को दे रही है. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को 1200 रुपए इस्टॉलेशन चार्ज देना होगा. इस प्लान को लेने वाले ग्राहकों को कंपनी वाई-फाई रॉउटर फ्री देगी. बता दें कि रिलायंस ने पिछले माह जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड की शुरूआत करते हुए अपने ग्राहकों को प्रिव्यू ऑफर देने का ऐलान किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऑफर के तहत ग्राहकों को पहले 3 महीनों के लिए 100 एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी डेटा मुफ्त दिया जाएगा. इस सर्विस को इंस्टॉल कराने के लिए ग्राहकों को 4500 रुपए देने होंगे. बताते चलें कि रिलायंस को टक्कर देने के लिए कई और डीटीएच और टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां भी जल्द ब्रॉडबैंड सेवा की दुनिया में कदम रखने का मन बना चुकी हैं.

Jio Phone 2 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे, यहां जानिए फोन के फीचर्स, कीमत, कैमरा, बैटरी और कहां से खरीदें

Tags

Advertisement