Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Online Dating करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो हो जाएगी मुसीबत

Online Dating करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो हो जाएगी मुसीबत

Online Dating: आज का दौर मॉडर्न है और ऐसे में Online Dating काफी आम है. तमाम लोग अपने दोस्तों वगैरह को Online Dating करते हुए देखते हैं. लिहाजा उनका दर्द भी बाहर निकलने लगता है और फिर वो अपने साथी की तलाश में रुख करते हैं…. ऑनलाइन डेटिंग की तरफ…. लेकिन क्या ऑनलाइन डेटिंग पर […]

Advertisement
  • November 30, 2022 8:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Online Dating: आज का दौर मॉडर्न है और ऐसे में Online Dating काफी आम है. तमाम लोग अपने दोस्तों वगैरह को Online Dating करते हुए देखते हैं. लिहाजा उनका दर्द भी बाहर निकलने लगता है और फिर वो अपने साथी की तलाश में रुख करते हैं…. ऑनलाइन डेटिंग की तरफ…. लेकिन क्या ऑनलाइन डेटिंग पर भरोसा किया जा सकता है? अपने साथी को तलाशने के लिए इंटरनेट को जरिया बनाना, कहाँ तक सही है? इन तमाम सवालों के बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं.

 

• नए पार्टनर की ऑनलाइन तलाश

 

आपको इत्तिला दे दें कि आज के दौर में लोग तेज़ी से ऑनलाइन डेटिंग के जरिए अपना प्यार तलाश कर रहे हैं. लोगों में अपना साथी पाने की बेताबी साफ़ नजर आती है. इसी बात का फायदा कुछ साइवर फ्रॉड और जालसाज उठाते हैं. जी हाँ, बीते कुछ समय में प्यार के जाल में शिकार बनाकर ठगी करने के कई मामले सामने आए हैं.

 

• इंटरनेट पर कई सारे Dating apps मौजूद

 

वैसे तो इंटरनेट पर तमाम तरह के Dating Apps देखने को मिल जाते हैं. इन Apps पर लोग अपने प्यार की तलाश करते हैं. कई बार तो ये Apps आपके बेहद काम आते हैं लेकिन बहुत मर्तबा लोग इन Apps के जरिए ठगी का शिकार भी हो जाते हैं. आइये आपको बताते हैं कि आप इन Dating Apps का किस तरह से इस्तेमाल करें कि आपको परेशानी का सामना न करना पड़ें।

 

• सही App को चुनें

आगर आप किसी भी Dating App पर अनजान लोगों से ताल्लुक बना लेंगे तो जाहिर है कि यह आपके लिए परेशानी का सबब बनेगा। ऐसे में आपको सतर्क रहने की ज़रुरत है. आप किसी भी App पर ऐतबार करने से बचें। साथ ही आप किसी भी Dating App पर किसी से बातचीत करने के दरमियान उसका रिव्यू देखें।

 

• पैसों के लेनदेन से बचें

 

App के इस्तेमाल से पहले रखें कि आप एक अनजान App हैं और यहाँ पर आपको अनजान लोग ही मिलेंगे। ख्याल रहें, जिससे भी बात करेंगे आप आजतक उस शख्स से मिले नहीं हैं. ऐसे में किसी पर हद से ज्यादा यकीन न करें और अगर कोई आपसे गिफ्ट या पैसे के तौर पर रुपये मांगे, तो भूलकर भी किसी को पैसे ट्रांसफर करने से बचें।

 

• जल्दबाजी करने से बचें

बहुत बार ऐसे मामले भी निकलकर आए हैं कि कुछ ठग प्यार के जाल में फँसाकर आपसे बातचीत शुरू करते हैं और फिर मिलने की बात करते हैं. इसके बाद यही जालसाज आपकी लड़की के साथ फोटो आदि क्लिक करवा कर ब्लैकमेल की धमकी देते हैं ताकि वो पैसे ऐंठ सके. ऐसे में कोई भी आपको मुलाक़ात के लिए बुलाए तो आप जल्दबाजी न करें.

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

 

Tags

Advertisement