स्टार्टअप इंडिया: केंद्र सरकार ने लॉन्च किया नया पोर्टल MAARG, मिलेंगी कई सुविधाएं

MAARG Portal: आज देश और दुनिया में भारत के स्टार्टअप इंडिया के तहत शुरू हुए स्टार्टअप्स को खूब पसंद किया जा रहा है , जो कि लोगों और कंपनिओं के लिया फायदेमंद है। बता दें , स्टार्टअप इकोसिस्टम के मामले में भारत ग्लोबल मार्केट में तीसरे पायदान पर है। भारत केंद्र सरकार ने स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत की थी, अब इन्होने एक नया मार्ग पोर्टल को लॉन्च कर दिया है। ये पोर्टल लोगों को एक सफल स्टार्टअप बनाने की राह आसान करने में मदद करता है और साथ ही इससे बेहतर स्टार्टअप खोलने में मदद भी ले सकते है।

क्या है MAARG portal

बता दें इस पोर्टल का नाम MAARG रखने के पीछे क्या कारण है , अगर इस नाम को डिकोड करें, तो इस शब्द में M का मतलब मेंटरशिप, A का यानि एडवाइजरी, एक और A का मतलब असिस्टेंस, R यानि रेजिलिएंस और G का मतलब ग्रोथ है। इन सबको एक साथ जोड़ने पर MAARG बनता है। सरकार एक तरफ से स्टार्टअप शुरू करने से लेकर उसे आगे बढ़ाने और बाद में तरक्की के लिए एक मार्ग तैयार कर रही है।

इस स्टार्टअप पोर्टल से मिलेगी मदद

भारतीय केंद्र सरकार एक अच्छा स्टार्टअप बनाने के लिए हर संभव मदद और कोशिश कर रही है। इसी स्टार्टअप के लिए MAARG Portal बनाया गया है। बता दे , केंद्र सरकार के वाणिज्य उद्योग मंत्रालय के तहत डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) जो की राष्ट्रीय मेंटरशिप प्लेटफॉर्म है। ये स्टार्टअप इंडिया का ही हिस्सा है और सरकार ने MAARG Portal पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है और देशभर के स्टार्टअप से आवेदन मांगे गए हैं। आप भी अगर अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते है तो अभी जाकर इस पोर्टल में अपना नामांकन करे।

 

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Bihar Governmentbihar government newsbisp portalcctns citizen portalcctns up citizen portal registrationcentral government schemescitizen portal registration kaise kareelectric scooters launchgovernment bondsgovernment schemes
विज्ञापन