Inkhabar logo
Google News
Google Pay का स्पेशल ऑफर, पैसे कमाने का इससे बेहतर नहीं मिलेगा मौका

Google Pay का स्पेशल ऑफर, पैसे कमाने का इससे बेहतर नहीं मिलेगा मौका

नई दिल्ली: देशभर में डिजिटल पेमेंट के लिए व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले ऐप गूगल पे ने इस फेस्टिव सीजन में एक शानदार ऑफर पेश किया है, जिससे यूजर्स को 1001 रुपये तक का कैशबैक जीतने का मौका मिल रहा है। बता दें यह ऑफर 21 अक्टूबर से शुरू चुका है, जो कि होकर 7 नवंबर तक वैलिड रहेगा। गूगल पे के इस ऑफर के तहत यूजर्स को 51 रुपये से लेकर 1001 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है, जो फेस्टिव सीजन के दौरान ऑनलाइन पेमेंट करना और भी आसान बना सकता।

जानें कैसे जीत सकते हैं 1001 रुपये

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए गूगल पे यूजर्स को कुछ खास शर्तों को पूरा करना होगा। यूजर्स को गूगल पे ऐप में छह अलग-अलग प्रकार के ‘लड्डू’ इकट्ठा करने होंगे, जिन्हें अगल-अगल के ट्रांजेक्शन के जरिए जीता जा सकता है। अगरआपके पास इन छह में से कम से कम एक लड्डू है, तो आप कैशबैक के लिए पात्र बन सकते हैं।

कैसे मिलेंगे लड्डू?

लड्डू पाने के लिए यूजर्स को कुछ खास ट्रांजेक्शन्स करना होंगे

1. गूगल पे के माध्यम से किसी भी मर्चेंट को कम से कम 100 रुपये का यूपीआई पेमेंट करने पर एक लड्डू प्राप्त हो सकता है।
2. मोबाइल रिचार्ज या पोस्टपेड बिल के भुगतान में भी कम से कम 100 रुपये का यूपीआई ट्रांजेक्शन करने पर लड्डू मिल सकता है।3. अगर यूजर यूपीआई से 3000 रुपये या उससे अधिक का क्रेडिट कार्ड बिल पे करता है, तो भी लड्डू मिल सकता है।

कैशबैक और ऑफर का कैसे उठाएं लाभ

लड्डू जमा करने के बाद, यूजर्स गूगल पे ऐप के ऑफर्स एंड रिवॉर्ड सेक्शन में जाकर अपने पास उपलब्ध लड्डू की संख्या देख सकते हैं। इस सेक्शन में ऑफर से जुड़ी सभी जानकारी और आपके लड्डू की स्थिति दी गई होती है, जो यह तय करती है कि यूजर कितनी राशि का कैशबैक पा सकता है। फेस्टिव सीजन में शुरू किया गया यह ऑफर गूगल पे यूजर के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने को और भी फायदेमंद बना रहा है। 1001 रुपये तक के कैशबैक का यह अवसर उन यूजर्स के लिए खास है, जो अपनी रोज़मर्रा की जरूरतों के भुगतान में गूगल पे का उपयोग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Cyber Crime: भारत में बढ़ते फ्रॉड मामलों से परेशान जनता, अभी नहीं रोका तो होगा ये अंजाम

Tags

Google PayGoogle Pay CashbackGoogle Pay cashback offerGoogle Pay OfferinkhabarOnline Paymenttechtech news
विज्ञापन