Advertisement

फ़ोन में अपने आप ब्लॉक होंगी स्पैम कॉल्स, लगा लें ये फीचर

नई दिल्ली : Spam Calls डिटेक्शन और कॉलर आईडी सर्विस प्रोवाइड Truecaller का नया ऐप आ गया है. इस ऐप को iOS यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है, जो साइज में छोटा और पहले से फास्ट काम करता है. कंपनी दावा करती है कि इस ऐप में यूजर्स को पिछले वर्जन के मुकाबले 10 […]

Advertisement
फ़ोन में अपने आप ब्लॉक होंगी स्पैम कॉल्स, लगा लें ये फीचर
  • August 31, 2022 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : Spam Calls डिटेक्शन और कॉलर आईडी सर्विस प्रोवाइड Truecaller का नया ऐप आ गया है. इस ऐप को iOS यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है, जो साइज में छोटा और पहले से फास्ट काम करता है. कंपनी दावा करती है कि इस ऐप में यूजर्स को पिछले वर्जन के मुकाबले 10 गुना तेज रफ़्तार से जानकारी मिलेगी. साथ ही इसमें नया इंटरफेस भी अपडेट किया गया है.

आ गया नया धमाकेदार ऐप

Truecaller iOS डिवाइसेस के लिए नया ऐप लॉन्च लेकर आया है. बता दें, ट्रूकॉलर का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है. ये एक कॉलर आईडी और स्पैम डिटेक्शन सर्विस प्रोवाइडर ऐप है जो स्पैम कॉल्स को लेकर जानकारी देता है. नए ऐप में यूजर्स को इंटरफेस अपग्रेड मिलने वाला है. कंपनी की मानें तो नया ऐप पुराने वर्जन के मुकाबले 10 गुना जल्दी स्पैम को पकड़ता है. लेटेस्ट वर्जन में कंज्यूमर्स को स्पैम, स्कैम और बिजनेस कॉल आइडेंटिफिकेशन तेजी से मिलने वाला है. iOS के लिए लॉन्च किया गया ये नया ऐप साइज में छोटा है और ये तेजी से काम करता है. यहां तक की कंज्यूमर्स के पुराने iPhone पर भी ये काफी तेज रहता है.

पुराने आईफोन में भी करेगा काम

कंपनी ने कुछ नए फीचर्स भी इसमें डाले हैं. जहाँ जल्द ही ऐप आना वाला है. iPhone यूजर्स ऐप के लेटेस्ट वर्जन को ऐप स्टोर से डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी की मानें तो यह नया ऐप ‘बेहतर’ वर्जन के साथ आता है. इसकी एक और ख़ास बात ये है कि इसमें नंबर सर्च करने पर यूजर्स को एक नया व्यू मिलेगा. इसके अलावा कई दूसरे खास फीचर्स भी नए वर्जन भी इसमें शामिल किए गए हैं. Truecaller ने नए फीचर्स को हाइलाइट किया है, जिन पर फिलहाल काम चल रहा है. जल्द ही इन फीचर्स को रोलआउट किया जा सकता है.

Advertisement