नई दिल्ली. मशहूर कंपनी LG ने अपना लेटेस्ट स्मार्ट फ्लैगशिप फेबलेट LG V40 ThinQ को पेश किया है. अमेरिका के न्यूयॉर्क में 3 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एक इंवेंट के दौरान इस समार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. वहीं सोल और साउथ कोरिया में 4 अक्टूबर को ये हैंडसेट एलजी वी40 थिंक लॉन्च होगा. कंपनी ने इस फोन में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी है. हालांकि रिजॉल्यूशन और आस्पेक्ट रेशियो जानकारी का अभी खुलासा नहीं किया गया है. रिपोर्ट की माने तो फोन के बैक पैनल पर तीन कैमरे और फ्रंट पैनल पर दो कैमरे होंगे. इसके साथ ही इस हैंडसेट को कारमाइन रेड, मोरोकोन ब्लू और प्लेटिनम ग्रे समेत तीन रंगों में उतारा गया है.
LG Korea ने इसका एक टीजर भी जारी किया जिसमें दिख रहा है कि बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है. हालांकि अभी तक एलजी कंपनी ने डिवाइस की दूसरे फीचर्स पर से पर्दा नहीं उठाया है. ना ही इसकी कीमत और उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि जुलाई में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 20 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के साथ तीन बैक कैमरा होंगे जिनमें एक प्राइमरी लैंस, वाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस से लैस होगा.
बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में LG G7 ThinQ की तरह नॉच डिजाइन दिया जा सकता है. वहीं 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ यह फोन लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 6 जीबी/ 8 जीबी रैम के साथ बाजारों में आ सकता है. वहीं एलजी इस हैंडसेट में DAC ऑडियो टेक्नोलॉजी दे सकती है. बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पर चलेगा.
OnePlus 6T की Photos लीक, स्मार्टफोन में हो सकता है ट्रिपल रियर कैमरा और वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच
EPFO SMS Service: ईपीएफओ ने जारी किया पीएफ खाते का विवरण जानने के लिए टोल फ्री नंबर
प्रशांत विहार में धमाके वाली जगह पर NSG की फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को अपने…
अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…
View Comments
LG phone