Advertisement
  • होम
  • टेक
  • पांच कैमरों के साथ एलजी ने पेश किया लेटेस्ट स्मार्टफोन LG V40 ThinQ, ये हैं फीचर्स

पांच कैमरों के साथ एलजी ने पेश किया लेटेस्ट स्मार्टफोन LG V40 ThinQ, ये हैं फीचर्स

LG ने लेटेस्ट स्मार्टफोन LG V40 ThinQ को पेश कर दिया है. 3 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एक इंवेंट के दौरान अमेरिका के न्यूयॉर्क में यह समार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. फोन में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी. वहीं यह फोन तीन रंगो में बाजारों में उतारा जाएगा. हालांकि इसकी भारत और अन्य देशों में कीमत को लेकर खुलासा नहीं हो पाया है.

Advertisement
South Korean electronics company LG announced latest flagship phablet LG V40 ThinQ, see features price details here
  • September 27, 2018 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मशहूर कंपनी LG ने अपना लेटेस्ट स्मार्ट फ्लैगशिप फेबलेट LG V40 ThinQ को पेश किया है. अमेरिका के न्यूयॉर्क में 3 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एक इंवेंट के दौरान इस समार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. वहीं सोल और साउथ कोरिया में 4 अक्टूबर को ये हैंडसेट एलजी वी40 थिंक लॉन्च होगा. कंपनी ने इस फोन में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी है. हालांकि रिजॉल्यूशन और आस्पेक्ट रेशियो जानकारी का अभी खुलासा नहीं किया गया है. रिपोर्ट की माने तो फोन के बैक पैनल पर तीन कैमरे और फ्रंट पैनल पर दो कैमरे होंगे. इसके साथ ही इस हैंडसेट को कारमाइन रेड, मोरोकोन ब्लू और प्लेटिनम ग्रे समेत तीन रंगों में उतारा गया है.

LG Korea ने इसका एक टीजर भी जारी किया जिसमें दिख रहा है कि बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है. हालांकि अभी तक एलजी कंपनी ने डिवाइस की दूसरे फीचर्स पर से पर्दा नहीं उठाया है. ना ही इसकी कीमत और उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि जुलाई में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 20 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के साथ तीन बैक कैमरा होंगे जिनमें एक प्राइमरी लैंस, वाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस से लैस होगा.

बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में LG G7 ThinQ की तरह नॉच डिजाइन दिया जा सकता है. वहीं 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ यह फोन लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 6 जीबी/ 8 जीबी रैम के साथ बाजारों में आ सकता है. वहीं एलजी इस हैंडसेट में DAC ऑडियो टेक्नोलॉजी दे सकती है. बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पर चलेगा.

OnePlus 6T की Photos लीक, स्मार्टफोन में हो सकता है ट्रिपल रियर कैमरा और वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच

EPFO SMS Service: ईपीएफओ ने जारी किया पीएफ खाते का विवरण जानने के लिए टोल फ्री नंबर

 

Tags

Advertisement