Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Sony Xperia L3 Launch: MWC 2019 में लॉन्च हुआ सोनी का बजट स्मार्टफोन Xperia L3, जानिए क्या है इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Sony Xperia L3 Launch: MWC 2019 में लॉन्च हुआ सोनी का बजट स्मार्टफोन Xperia L3, जानिए क्या है इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Sony Xperia L3 Launch: सोनी ने Mobile World Congress 2019 में बजट स्मार्टफोन Sony Xperia L3 लॉन्च कर दिया है. जानिए क्या है इस ड्यूअल रियर कैमरा स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन.

Advertisement
Sony Xperia L3 Launch price features specifications
  • February 25, 2019 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बार्सिलोना. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2019 में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स निर्माता कंपनी सोनी ने एक नया बजट स्मार्टफोन Xperia L3 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Sony Xperia L3 के साथ Sony Xperia 1, Xperia 10 और Xperia Plus स्मार्टफोन मॉडल भी लॉन्च किए हैं. बात करें Sony Xperia L3 की तो यह एक किफायती स्मार्टफोन है जिसमें ग्राहकों को 5.7 इंच की एचडी+ डिस्प्ले, ड्यूअल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3,300 mAH बैटरी आदि मौजूद हैं. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में लॉन्चिंग के वक्त खुलासा नहीं किया है.

कंपनी ने बताया है कि सोमवार से ही कुछ बाजारों में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. यह फोन सिंगल सिम और डबल सिम दोनों ऑप्शन में आ रहा है. अलग-अलग देशों में इस फोन की कीमत अलग हो सकती है. भारत में इस फोन की कीमत क्या रहेगी इस बारे में भारत में रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन आपको बता देें कि इस फोन में ग्राहकों को ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर इन तीन रंगों का विकल्प मिलेगा.

Sony Xperia L3 एन्ड्रॉय ओरियो पर काम करेगा. 5.7 इंच की एचडी+ डिस्प्ले के साथ इसमें आपको कॉर्नर गोरिला ग्लास 5 मिलेगा. फोन में MediaTek MT6762 Helio P22 octa-core प्रोसेसर लगा है. साथ ही इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है. आप अतिरिक्त माइक्रो एसडी कार्ड लगा कर स्टोरज क्षमता को 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.

कैमरे की बात करें तो Sony Xperia L3 में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप है. इस फोन में आपको बोके इफेक्ट, हाईब्रिड ऑटोफोकस और 4x डिजिटल जूम जैसे कैमरा फीचर्स आपको मिलेंगे. वहीं फ्रंट साइड इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ मिलेगा. इसके अलावा Sony Xperia L3 में एनएफसी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट आदि फीचर्स भी दिए गए हैं.
MWC 2019 Nokia 9 PureView Launch: नोकिया ने लॉन्च किया पांच रियर कैमरा सेटअप वाला Nokia 9 PureView स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
MWC 2019 Huawei Mate X Foldable 5G Phone Launch: हुवावे ने लॉन्च किया पहला फोल्डेबल 5 जी फोन, जानिए क्या है कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Tags

Advertisement