बार्सिलोना. स्पेन में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) इवेंट में सोनी ने चार स्मार्टफोन्स Xperia 1, Xperia 10, Xperia 10 Plus और Xperia L3 को दुनिया के सामने रखा. इसमें Xperia 1 कंपनी के पहले आए स्मार्टफोन Xperia XZ4 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. Xperia 1 में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. वहीं इसके साथ लॉन्च हुए Sony Xperia 10 और Xperia 10 Plus ड्यूअल कैमरा सेटअप फोन हैं. आइए जानते हैं कि क्या है इन स्मार्टफोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन और क्या है इनमें खास.
Sony Xperia 1 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-
सोनी के इस फोन में पहली बार 6.5 इंच की 4K HDR OLED डिस्प्ले आ रही है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्नर गोरिला ग्लास 6 दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर काम करेगा. साथ ही Sony Xperia 1 में octa-core Qualcomm Snapdragon 855 SoC प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ड्यूअल सिम, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3,300 mAH की बैटरी आदि दिए गए हैं.
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें बैकसाइड 12 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं, जिनमें वाइड एंगल और डेप्थ सेंसर के जरिए बेहतरीन फोटो क्लिक की जा सकेंगी. वहीं फ्रंट साइड सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है. Sony Xperia 1 की लॉन्चिंग कीमत 799 यूरो है. अगले महीने तक यह फोन अमरीकी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसमें ग्राहकों को ब्लैक, ग्रे, पर्पल और व्हाइट कलर का ऑप्शन मिलेगा. हालांकि कंपनी इसे अन्य बाजारों में कब लॉन्च करेगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. भारत में इसकी अनुमानित कीमत करीब 75 हजार रुपए है.
Sony Xperia 10 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-
Sony Xperia 10 में 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, Snapdragon 630 SoC प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 2,870 mAH की बैटरी, यूएसबी टाइप-सी, फिंगरप्रिंट सेंसर, एनएफसी आदि दिए गए हैं. इस फोन में कंपनी ने हाई रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट दिया है. Sony Xperia 10 में बैकसाइड ड्यूअल कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है. इस फोन में आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है. Sony Xperia 10 की लॉन्चिंग कीमत 350 डॉलर रखी गई है. यह फोन ब्लैक, नेवी, ब्लू, पिंक और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा. अमरीका में 18 मार्च से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. हालांकि भारत में इसकी बिक्री और कीमत के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन भारत में Sony Xperia 10 की अनुमानित कीमत करीब 25 हजार रुपए है.
Sony Xperia 10 Plus की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-
यह फोन Sony Xperia 10 से बड़ा है. इसमें Sony ने 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्नर गोरिला ग्लास 5 भी लगा है. साथ ही इस फोन में Qualcomm Snapdragon 636 processor, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,000 mAH की बैटरी, टाइप-सी यूएसबी पोर्ट, एनएफसी, फिंगरप्रिंट सेंसर आदि मिलेगा. Sony Xperia 10 Plus में 12 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें भी आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ मिलेगा. Sony Xperia 10 Plus की लॉन्चिंग कीमत 430 डॉलर है. Sony Xperia 10 की तरह यह फोन भी पांच रंंगों में उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री भी अमरीका में 18 मार्च से शुरू होगी. भारत में इसकी अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपए है. हालांकि कंपनी ने भारत में इसकी बिक्री और कीमत के बारे में आधिकारिक खुलासा नहीं किया है.
Sony Xperia L3 Launch: MWC 2019 में लॉन्च हुआ सोनी का बजट स्मार्टफोन Xperia L3, जानिए क्या है इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Nokia 4.2, Nokia 3.2, Nokia 1.1 Plus, Nokia 210 Launch: नोकिया ने MWC 2019 में Nokia 9 PureView के साथ लॉन्च किए ये तीन स्मार्टफोन और एक फीचर फोन, जानिए क्या है इनकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…