इंस्टाग्राम का ये नया फीचर Snapchat को देगा मात

नई दिल्ली: डिजिटल युग में तेजी से बढ़ते इंटरनेट के साथ, ऐप्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बीच फीचर्स की नकल करना आम हो गया है। मेटा, जो इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसी लोकप्रिय ऐप्स को चलता है, इस मामले में माहिर है। मेटा ने अतीत में कई बार बाकी ऐप्स के फीचर्स को अपने प्लेटफॉर्म […]

Advertisement
इंस्टाग्राम का ये नया फीचर Snapchat को देगा मात

Yashika Jandwani

  • August 12, 2024 10:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: डिजिटल युग में तेजी से बढ़ते इंटरनेट के साथ, ऐप्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बीच फीचर्स की नकल करना आम हो गया है। मेटा, जो इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसी लोकप्रिय ऐप्स को चलता है, इस मामले में माहिर है। मेटा ने अतीत में कई बार बाकी ऐप्स के फीचर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लागू किया है। अब, इंस्टाग्राम में एक नया फीचर जोड़ने की तैयारी की जा रही है, जो कि स्नैपचैट के फीचर के जैसा होगा।

Snap Maps फीचर की नकल

इंस्टाग्राम जल्द ही एक फीचर पेश करने जा रहा है, जिसमें यूजर्स अपनी मौजूदा लोकेशन के साथ-साथ टेक्स्ट, फोटो, या वीडियो साझा कर सकेंगे। इस फीचर के जरिए यूजर्स की लोकेशन उनकी पोस्ट के साथ दिखाई देगी, जिससे उनके फॉलोअर्स को उनकी लोकेशन की जानकारी मिलेगी। इंस्टाग्राम का यह नया फीचर वास्तव में स्नैपचैट के Snap Maps फीचर की नकल है, जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इंस्टाग्राम का मैप फीचर प्राइवेसी सेटिंग्स के साथ आएगा, जिससे यूजर्स अपनी लोकेशन को केवल उन लोगों के साथ साझा कर सकेंगे जिन्हें वे चुनेंगे। यूजर्स अपनी लोकेशन को क्लोज फ्रेंड्स या केवल फॉलोअर्स के लिए सेट कर सकते हैं, जिससे उनकी प्राइवेसी पर कोई असर नहीं होगा।

 Snapchat

नया और दिलचस्प तरीका

फिलहाल, इंस्टाग्राम इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है और इसे बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। आम उपयोगकर्ताओं के लिए इस फीचर को कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इंस्टाग्राम ने भी इस नए फीचर के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। जैसे ही यह फीचर लॉन्च होगा, इंस्टाग्राम यूजर्स को अपनी पोस्ट के साथ लोकेशन साझा करने का एक नया और दिलचस्प तरीका मिल जाएगा। इस कारण उनके फॉलोअर्स के साथ उनका कनेक्शन और भी गहरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Blinkit Service: अब घर बैठे 10 मिनट में पाएं पासपोर्ट साइज फोटो

Advertisement