Smartphones Under 10000 : ये हैं दस हजार रुपये से कम कीमत वाले गजब के स्मार्टफोन

Smartphones Under 10000 : आजकल के टाइम में हर इंसान स्मार्टफोन अपनी जरूरत और जेब के हिसाब से ही खरीदता है। आज के समय में जितनी भरमार महंगे स्मार्टफोन की है उतनी ही बिक्री सस्ते फोन की भी है. स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां सभी लोगों को ध्यान में रखकर एंट्री लेवेल के स्मार्टफोन भी बनाती […]

Advertisement
Smartphones Under 10000 : ये हैं दस हजार रुपये से कम कीमत वाले गजब के स्मार्टफोन

Amisha Singh

  • September 12, 2022 11:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Smartphones Under 10000 : आजकल के टाइम में हर इंसान स्मार्टफोन अपनी जरूरत और जेब के हिसाब से ही खरीदता है। आज के समय में जितनी भरमार महंगे स्मार्टफोन की है उतनी ही बिक्री सस्ते फोन की भी है. स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां सभी लोगों को ध्यान में रखकर एंट्री लेवेल के स्मार्टफोन भी बनाती है। ऐसे में आज हम आपको दस हजार रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये सस्ते जरूर हैं लेकिन फीचर्स भी इनमें कम नहीं है।

(Smartphones Under 10000)

• vivo Y15s

vivo के इस प्रीमियम स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन काफी स्टाइलिश है। इसमें आपको 3GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया जा रहा है। पावर एंड चार्ज के लिए फोन vivo Y15s में 5,000mAh की बैटरी है और इसके साथ इस फोन में आपको 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. इस फोन की कीमत करीब 9,499 रुपए है.

 

• Infinix Hot 12 Pro

Infinix के इस फोन में Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता है। इसमें 50 MP का मेन रियर कैमरा के साथ डेप्थ कैमरा है। इसमें आपको 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी भी है। इस फोन की कीमत (6 GB+64 GB) करीब 9,499 रुपये है।

 

• Samsung Galaxy A03

Samsung के इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले है। इसमें आपको स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के मिलता है। इस फोन में 48 MP का मेन रियर कैमरा है. इसके अलावा इस फोन में आपको 5 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन की कीमत (3 GB+32 GB) 9,014 रुपये है।

 

• Realme C31

इस फोन की डिस्पले 6.52 इंच की है। इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है। इसमें 13 MP का मेन रियर कैमरा है. इसके अलावा 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी जा रही है। इसकी कीमत कुछ इस प्रकार है:

(3 GB + 32 GB) के लिए = 8,299 रुपये

(4 GB +64 GB) के लिए = 9,499 रुपये

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement